सिरोही जिले में आबूरोड पंचायत समिति अंतर्गत मीन गांव के ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को आबूरोड एसडीएम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा एसडीएम शंकरलाल से मुलाकात कर मीन गांव को ग्राम पंचायत बनाने की मांग की गई।
इस संबंध में सौंपे गए एक ज्ञापन में ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि वर्तमान में तलेटी ग्राम पंचायत के अंतर्गत दो राजस्व गांव आते हैं। मीन गांव तलेटी ग्राम पंचायत से आठ से 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित है तथा पहाड़ी क्षेत्र में दूर-दूर फलियां में लोग निवास कर रहे हैं। यातायात के साधनों के अभाव में पैदल चलकर लोग ग्राम पंचायत पहुंचते हैं।
वर्तमान में मीन गांव में 2175 मतदाता एवं 2011 की जनगणना के बाद वर्तमान में छह हजार की जनसंख्या है। यह अनुसूचित जनजाति टीएसपी क्षेत्र में आता है। अलग ग्राम पंचायत बनाए जाने पर ग्रामवासियों को अधिक सुविधा मुहैया होगी। ज्ञापन के दौरान रेशमाराम, लाडूरराम, रावताराम, अजमेरा, लिबाराम, फुलाराम, टेकूराम, भिखी देवी, कंकूरी, लीला, बबली, मंणकी, माली, सविता और नानी आदि मौजूद रहे।
उपलागढ़ मार्ग पर चट्टानों के मलबे और अन्य अवरोधकों को हटवाया
सार्वजनिक निर्माण विभाग प्रशासन द्वारा भाखर अंचल के निचलागढ़ के मारकुंडेश्वर महादेव मंदिर और निचली बोर के फाटकेश्वर महादेव मंदिर मार्ग पर चट्टानों के पत्थर, मलबा एवं मिट्टी आदि से उत्पन हुए अवरोधकों को जेसीबी की सहायता से हटवा दिया गया। इस मामले में ग्रामीणों की ओर से मिली जानकारी के बाद यह कारवाई की गई है।
गौरतलब है कि शिवरात्रि के मौके पर हनुमान टेकरी- उपलागढ़ कुई सांगना निचली बोर निचलागढ़ सड़क मार्ग पर बरसाती मिट्टी आदि को हटवाने के लिए क्षेत्रीय विधायक एवं भाखर मंडल अध्यक्ष को भी ग्रामीणों ने अवगत करवाया था। गौरतलब है कि ये दोनों अतिप्राचीन मंदिर है जहां सालभर श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रहती है। महाशिवरात्रि एवं धार्मिक आयोजनों के दौरान मंदिरों में मेले सा माहौल बना रहता है।