Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sirohi News: Crowd of devotees gathered on Margashirsha Purnima in Ambajidham
{"_id":"675ea10618c0aaf69208fa0a","slug":"devotees-gathered-at-shaktipeeth-ambajidham-on-the-occasion-of-poonam-of-margsheesh-shukla-paksha-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2418531-2024-12-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: अंबाजीधाम में मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लंबे इंतजार के बाद मिले दर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: अंबाजीधाम में मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लंबे इंतजार के बाद मिले दर्शन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Sun, 15 Dec 2024 10:47 PM IST
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पूनम पर रविवार को समीपवर्ती गुजरात के शक्तिपीठ अंबाजीधाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान दिनभर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। दर्शन करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। इस दौरान अंबाजीधाम में मेले सा माहौल बना रहा।
गौरतलब है कि पूनम पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से खासी संख्या में श्रद्धालु अंबाजीधाम पहुंचते है तथा यहां होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर मां के दरबार में हाजिरी लगाते हैं। इससे इस दौरान बस स्टैंड, टैक्सी स्टेंड, होटलों, रेस्टोरेंटों एवं बाजार से लेकर दर्शनों तक हर जगह जहां नजर जाए लोगों की भीड़भाड़ नजर आई। मंदिर में प्रवेश द्वार से गर्भगृह तक श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइनें रहीं। श्रद्धालुओं को अपनी बारी के लिए खासा इंतजार करना पड़ा।
हालांकि, इसके बाद भी श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। माता के जयकारों के बीच श्रद्धालु अपनी थकान दूर करते रहे। इस दौरान जगह जगह सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध रहे। मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया गया। मार्गशीष शुक्ल पक्ष की पूनम पर मंदिर की आकर्षक सजावट की गई थी। इस दौरान मंदिर परिसर के विभिन्न हिस्सों को अलग अलग फूलों से सजाया गया था। सवेरे सिद्धि विनायक मंदिर की आरती की गई। गौरतलब है कि इस पूनम का बड़ा महत्व होता है। ऐसे में श्रद्धालु पहुंचकर मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं। इस दौरान गब्बरधाम एवं कोटेश्वर महादेव मंदिर में भी दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। ऐसे श्रद्धालुओं की भी खासी तादात रहती है जो पदयात्रा करते है। इस दौरान समाजसेवियों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा जगह जगह श्रद्धालुओं के खाने पीने के सामान की व्यवस्था की गई। आबूरोड बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर भी अंबाजी जाने वाली बसों एवं टैक्सियों में भी भीड़भाड़ रही। अच्छा यात्रीभार मिलने से इससे जुड़े लोगों के चेहरे खिल गए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।