बार-बार अवगत करवाने के बाद भी पिछले 20 साल से न पानी मिल रहा न लाइट न ही मूलभूत सुविधाएं। परेशान लोगों ने रविवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा के आवास के बाहर जमकर नारेबाजी की। काम ना होने के चलते घर के बाहर धरना देने की चेतावनी दी।
तुलेड़ा रोड के आसपास की कई बस्ती के लोगों ने आरोप लागए कि सरकार के नुमाइंदे कहते हैं कि तुम लोगों को हटाकर दूसरी कॉलोनी स्थापित की जाएगी। इसके चलते हमारे पानी, लाइट, सहित कनेक्शन काट दिए गए। यहां रह रहे लोग काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं। जिला कलेक्टर, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, राज्य मंत्री संजय शर्मा सहित सभी को 3 बार से ज्यादा अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है अगर अब भी हमारी नहीं सुनी गई तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे। वो भी वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा के आवास के बाहर टेंट लगाकर। धरना देंगे अगर ये लोग सरकार से जुड़े लोगों का काम नहीं करवा सकते तो आम जनता का क्या काम करवाएंगे।
जीवन राम ने बताया कि हम तुलेड़ा आवासीय विकास समिति वार्ड नंबर 56 से आए लोगों ने न्यू प्रीत आवास कॉलोनी, बापू नगर, शिव कॉलिनी सहित समस्त तुलेड़ा रॉड निवासी एकत्रित होकर अलवर राज्य मंत्री संजय शर्मा के आवास पर एकत्रित हुए हैं और वही कहा कि हमने पहले भी काफी बार हमारी समस्याओं के बारे में अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन कोई भी हमारी सुनवाई नहीं कर रहा। अगर आज भी हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हम एक बड़ा आंदोलन करेंगे, जो सरकार के विपक्ष में होगा। पिछले 20 वर्ष से ज्यादा परेशानी आ रही है। यहां तक इस डबल इंजन सरकार के हम भी हिस्सा है अगर हमारा काम नहीं हो रहा तो ये आम जनता का क्या काम कराएंगे, जब ये लोग वोट मांगने आते है तो हम इनके लिए हीरे-मोती जब काम की बात आती है तो हम कीड़े मकोड़े हो जाते है, अब हम सहन करने वाले नहीं हैं।
वहीं, महिला विमला सेनी ने बताया कि अलवर से दो-दो मंत्री होने के बाद भी हमारा विकास नहीं हो पा रहा। हमारे यहां न सीवरेज लाइन है न पानी की लाइन है न लाइट है। बहुत ज्यादा समस्या होने के बाद हम आज यहां आए हैं। पहले भी काफी बार समस्या के बारे में अवगत करवा चुके हैं, लेकिन आस्वासन के अलावा कोई काम नहीं हुआ है।
Next Article
Followed