{"_id":"675dab28c2bee9e1520ea70c","slug":"video-model-schools-and-children-become-part-of-pm-shri-vidyalaya-students-impressed-cultural-programs","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : मॉडल विद्यालय और मॉडल बच्चे बनेंगे पीएम श्री विद्यालय का हिस्सा, छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मोहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : मॉडल विद्यालय और मॉडल बच्चे बनेंगे पीएम श्री विद्यालय का हिस्सा, छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मोहा
पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय सेतापुर में शनिवार को वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया।इस दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। मुख्य अतिथि बदलापुर विधानसभा के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर सुभारम्भ किया। ऐसे में बच्चों ने मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किए।अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निगाहें पीएम श्री विद्यालय पर हैं पूरे देश में 15000 विद्यालय बनाने का सपना है साथ ही हर ब्लॉक में एक प्राथमिक व एक उच्च प्राथमिक विद्यालय रहेगा। पीएम श्री विद्यालय में लगभग 2 करोड रुपए की लागत से कायाकल्प आधुनिकरण कंप्यूटराइजेशन खेलकूद की व्यवस्था स्मार्ट क्लास सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।मॉडल विद्यालय बनाने के साथ बच्चे भी मॉडल तभी बनेंगे जब अध्यापकों के कठिन परिश्रम दिखेगा।जिसका परिणाम दिख रहा है।बच्चों की प्रस्तुति पर विद्यालय के शिक्षकों की सराहना की।विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द्र पटेल ने सभी बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा व विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि पीएम श्री विद्यालय अपने आप मे मिशाल होगा।कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष उमानाथ यादव ने किया।इस मौके पर आदर्श प्रधानाध्यापक केशव सिंह, लाल साहब यादव, राम सिंह,समर बहादुर,चन्द्र प्रकाश मिश्रा, रामपाल सहित अभिभावक व बच्चे रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।