सिरोही जिले में बीते कई दिनों से लगातार पड़ रही तेज गर्मी और उमस के बीच एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिला है। बीती रात जिलेभर में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हुई। इस दौरान हिल स्टेशन माउंट आबू में सबसे ज्यादा 90 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि आबूरोड में 35 मिमी, रेवदर में 32 मिमी, देलदर में 30 मिमी और पिंडवाड़ा में 21 मिमी बारिश हुई। बारिश का यह दौर सोमवार को भी रुक-रुक कर चलता रहा।
ये भी पढ़ें:
सावन के पहले सोमवार पर सीएम शर्मा और BJP प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने किया भगवान शिव का अभिषेक
माउंट आबू में बीती रात करीब एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई। इसके बाद अर्बुदा सर्किल से नगरपालिका कार्यालय तक की सड़क पर करीब दो फीट तक पानी भर गया। इस दौरान बिजली सप्लाई भी ठप हो गई, जिससे शहर अंधेरे में डूब गया और लोग परेशान रहे। इसके बाद रातभर बारिश होती रही। यही स्थिति सोमवार को भी बनी रही। हालांकि, इस दौरान कई बार बारिश का दौर थमा, लेकिन अधिकांश समय बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश के कारण मौसम खुशनुमा बना रहा। आबूरोड-माउंट आबू मार्ग पर सातघूम के पास एक झरने में पानी की आवक शुरू हो गई।
ये भी पढ़ें:
चंबल नदी के तेज बहाव में फंसे सात लोग, एक को बाहर निकाला, छह बहे; तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम
सिरोही को छोड़कर जिलेभर में बारिश
आबूरोड में तेज हवाओं के साथ 35 मिमी, रेवदर में 32 मिमी, देलदर में 30 मिमी और पिंडवाड़ा में 21 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश के बाद आबूरोड के गांधीनगर, आबकारी क्षेत्र, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, लुनियापुरा और ऋषिकेश समेत विभिन्न क्षेत्रों में कीचड़ फैल गया, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, दोपहर में बारिश रुकने के दौरान कुछ समय के लिए मौसम खुला और धूप भी निकली। लेकिन, रुक-रुक कर बारिश होती रही। हालांकि, जिला मुख्यालय सिरोही में सिर्फ हल्की बूंदाबांदी हुई।