सिरोही शहर के सदर बाजार क्षेत्र में स्थित एक ज्वेलर्स शॉप से हुई बड़ी चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने 18 किलोग्राम चांदी, करीब 250 ग्राम सोना और 20 हजार रुपये नकद चोरी करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ गुजरात और राजस्थान में चोरी और नकबजनी के दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं।
पांच दिन पहले हुई थी ज्वेलर्स शॉप में चोरी
पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि इस मामले में ज्वेलर्स शॉप संचालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी के अनुसार 15 दिसंबर 2025 की रात करीब 8 बजकर 20 मिनट पर वह दुकान बंद कर घर चला गया था। अगले दिन सुबह करीब छह बजे सूचना मिली कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि शटर तोड़कर अज्ञात चोर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर ले गए थे।
चोरी में 18 किलो चांदी और सोने के गहने ले गए थे आरोपी
शिकायत में बताया गया कि चोर दुकान से करीब 18 किलोग्राम चांदी के आभूषण, डिस्प्ले में रखे करीब 250 से 260 ग्राम सोने के गहने और 20 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई।
सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों से मिली सफलता
मामले की गंभीरता को देखते हुए सिरोही कोतवाली थानाधिकारी कैलाशदान के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित की गईं। पुलिस ने सिरोही, सरूपगंज, आबूरोड, पालनपुर, अंबाजी सहित विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। साथ ही हाईवे टोल प्लाजा, होटल-ढाबों और आने-जाने के संभावित मार्गों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। लगातार चार दिनों तक चली जांच में आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की गई।
यह भी पढ़ें- Alwar News: अरावली को बचाने की हुंकार, ग्रामीणों ने पहाड़ियों पर चढ़कर जताया आक्रोश; जानें क्या हैं मांगें?
गुजरात के अलग-अलग इलाकों से दबोचे गए आरोपी
पुलिस के अनुसार जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर तीन आरोपियों को सतलासना और वडनगर, जिला मेहसाणा, गुजरात से गिरफ्तार किया गया, जबकि एक आरोपी को बड़ौदा, गुजरात से दस्तयाब किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में तुफानसिंह उर्फ दीपकसिंह, लखनसिंह, मायासिंह और सतपालसिंह शामिल हैं। सभी आरोपी गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी हैं।
पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गुजरात और राजस्थान में चोरी व नकबजनी के दर्जनों मामले दर्ज हैं। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि चोरी का माल कहां खपाया जाना था और क्या इस गिरोह ने अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया है। मामले में अग्रिम जांच जारी है।