Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sirohi News: Video of assault on tourists on Ambaji-Abu Road goes viral, tourism may be adversely affected
{"_id":"672a0c60310d8c9a8f0841ed","slug":"unidentified-people-created-ruckus-by-openly-assaulting-tourists-on-ambaji-abu-road-road-video-went-viral-on-social-media-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2284486-2024-11-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: अंबाजी-आबूरोड पर पर्यटकों के साथ खुलेआम मारपीट का वीडियो वायरल, पर्यटन पर पड़ सकता है बुरा असर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: अंबाजी-आबूरोड पर पर्यटकों के साथ खुलेआम मारपीट का वीडियो वायरल, पर्यटन पर पड़ सकता है बुरा असर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Tue, 05 Nov 2024 11:06 PM IST
दीपावली सीजन में प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पर्यटकों की धूम मची हुई है। गौरतलब है कि इस सीजन में हर साल समीपवर्ती गुजरात से खासी तादाद में पर्यटक छुट्टियां मनाने यहां आते हैं लेकिन बीते कुछ समय से पर्यटकों के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
ताजा मामला आबूरोड के अंबाजी रोड स्थित सियावा शराब की दुकान के बाहर पर्यटकों के साथ मारपीट का है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में शराब की दुकान में मौजूद करीब आधा दर्जन लोग बाहर आकर पर्यटकों पर लाठियों एवं लात-घूंसों से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। मामले में रीको पुलिस भी कीमत को लेकर विवाद एवं बहसबाजी को इसका कारण बता रही है। पुलिस के अनुसार इस मामले में दो लोगों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया था जबकि अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जिसमें पर्यटकों के साथ इस प्रकार की घटना हुई हो। समय-समय पर ऐसे मामले सामने आने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से पर्यटकों को आए दिन ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पूर्व आबूरोड शहर में शांतिकुंज पार्क के समीप भी मारपीट की एक घटना में एक गुजराती पर्यटक की मौत हो चुकी है। इसी प्रकार माउंट आबू-आबूरोड मार्ग पर सातघूम पर भी एक पर्यटक को बुरी तरह से मारा गया था।
आबकारी विभाग की लापरवाही है समस्या का बड़ा कारण
सियावा शराब की दुकान पर पर्यटकों के साथ मारपीट के भी कई मामले सामने आ चुके हैं। यह उदाहरण तो बानगी मात्र है। शराब की दुकानों पर खुलेआम एमआरपी से ज्यादा कीमत वसूल की जाती है और यदि कोई इसका विरोध करता है तो दुकान के सेल्समैन न केवल दुर्व्यवहार करते हैं बल्कि मारपीट करने से भी परहेज नहीं करते हैं। आबूरोड के तलेटी क्षेत्र में भी शराब की दुकान पर इसी प्रकार की मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद भी जिम्मेदार आबकारी महकमा आंखें मूंदे जान-माल के किसी बड़े हादसे के होने का इंतजार कर रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।