Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
tonk cm bhajanlal sharma welcome by cebinet minister kl choudhry
{"_id":"68dedd65b854546cdc0e909c","slug":"tonk-cm-bhajanlal-sharma-welcome-by-cebinet-minister-kl-choudhry-tonk-news-c-1-1-noi1342-3475662-2025-10-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Tonk: विजयादशमी पर टोंक पहुंचे CM भजनलाल शर्मा, हुआ जोरदार स्वागत, जानें क्या हुई बातचीत?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tonk: विजयादशमी पर टोंक पहुंचे CM भजनलाल शर्मा, हुआ जोरदार स्वागत, जानें क्या हुई बातचीत?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टोंक Published by: टोंक ब्यूरो Updated Fri, 03 Oct 2025 07:59 AM IST
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज विजयादशमी के अवसर पर कोटा से सड़क मार्ग से जयपुर जाते समय टोंक पहुंचे। रास्ते में देवली में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद टोंक में एक निजी होटल में कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान, देवली-उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर, निवाई विधायक रामसहाय वर्मा और टोंक के पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता सहित कई नेता मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने टोंक के निजी होटल में करीब 15 मिनट का समय बिताया। यहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, विधायकों, पूर्व विधायकों और कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी से चर्चा की। नवाबी नगरी टोंक में मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश मीना की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। आम नागरिकों की आवाजाही रोकने के लिए होटल को पहले ही खाली करा लिया गया था। नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल चौधरी ने दिन में सभी व्यवस्थाएं पूरी कर दीं, जबकि जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने खुद मौके पर मॉनिटरिंग की।
कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री ने सेवा पखवाड़ा को लेकर संदेश दिया है। यह अभियान 17 सितंबर से शुरू हुआ था और 2 अक्टूबर को संपन्न हुआ। मंत्री चौधरी ने कहा कि इस अभियान की भावना को आगे भी जनता के बीच ले जाकर अधिक से अधिक जरूरतमंदों को लाभ दिलाया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।