टोंक के बहुचर्चित समरावता प्रकरण को लेकर आज नरेश मीणा को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच एसटी-एससी कोर्ट में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने नरेश मीणा सहित 59 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के आदेश जारी किए हैं। अब अगली सुनवाई 19 जुलाई को होगी जब मीणा सहित कुल 59 आरोपियों पर चार्ज फ्रेम किए जाएंगे। इस पूरे मामले में कुल 63 आरोपी हैं, जिनमें से 4 आरोपी नाबालिग हैं, उनकी अलग से सुनवाई चल रही है।
जिले के देवली-उनियारा में विधानसभा उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एरिया मजिस्ट्रेट एवं उपखंड अधिकारी मालपुरा अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ने, आगजनी और उपद्रव के मामले में आज एफआईआर क्रमांक 167/ 24 में एसटी-एससी कोर्ट में आरोप तय करने के लिए पेशी हुई, जहां एसटी-एससी कोर्ट ने नरेश मीणा सहित 59 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के आदेश जारी किए हैं। अलग-अलग धाराओं में कोर्ट ने ये आरोप तय किए हैं। हालांकि आज 7 आरोपी अनुपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: Ajmer: जन और श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल, अजमेर के एलआईसी कार्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन
नरेश मीणा के वकील फतेहराम मीणा ने बताया कि आज एसटी-एससी कोर्ट में आरोप तय करने के लिए पेशी की गई थी, जिसमें कोर्ट ने सभी पर आरोप तय करने के आदेश जारी किए हैं। अब 19 जुलाई को इस मामले में अगली सुनवाई होगी। इस तारीख पर कोर्ट की ओर से सभी पर आरोप तय कर सुनाए जाएंगे। वहीं इस पूरे मामले को लेकर विशेष एपीपी लगाए गए रामअवतार सोनी ने बताया कि नरेश मीणा के ऊपर कई धाराओं में चार्ज लगाए गए हैं। मामले में कुल 59 आरोपी हैं, जिन पर भी चार्ज के आदेश जारी किए गए हैं।
आपकों बता दें कि 13 नवंबर को विधानसभा उपचुनाव के दौरान देवली-उनियारा के समरावता गांव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी पर जबरन मतदान करवाने का आरोप लगाकर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था। उसके बाद मतदान पूरा होते ही रातभर गांव में पथराव, आगजनी और उपद्रव हुआ था। इसमें कई ग्रामीण और पुलिस के जवान गंभीर घायल हुए थे। इसके बाद ग्रामीणों ने हाईवे जाम भी कर दिया था। 14 नवंबर 2024 को नरेश मीणा को समरावता गांव से गिरफ्तार किया गया था और तब से ही वे अलग-अलग मामलों में हैं। आज भी नरेश मीणा को टोंक जेल से भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट लाया गया था।