उदयपुर की विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील में स्थित नेहरू गार्डन को करीब पांच साल बाद शुक्रवार से दोबारा पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। लंबे इंतजार के बाद पर्यटक अब एक बार फिर से इस खूबसूरत गार्डन का आनंद ले सकेंगे।
उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, कलेक्टर नमित मेहता सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर सभी ने इसे उदयपुर के पर्यटन विकास के लिए एक बड़ा कदम बताया।
नेहरू गार्डन तक पहुंचाने के लिए रानी रोड स्थित राजीव गांधी पार्क के पास नया वोटिंग प्वाइंट तैयार किया गया है। यहां से नाव के जरिए पर्यटक सीधे नेहरू गार्डन तक पहुंच सकेंगे। इससे पहले यहां आने के लिए सीमित विकल्प थे, लेकिन अब पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस नए मार्ग को विकसित किया गया है।
ये भी पढ़ें-
RSS की तीन दिवसीय बैठक आज से, संघ प्रमुख मोहन भागवत और नड्डा समेत 320 प्रतिनिधि होंगे शामिल
गार्डन के रिनोवेशन पर उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने पहले चरण में करीब 7.5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। वहीं, दूसरे चरण में लगभग 9 करोड़ रुपये और खर्च किए जाएंगे। इन कार्यों के पूरा होने के बाद नेहरू गार्डन और राजीव गांधी उद्यान में नाइट ट्यूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की नई गतिविधियां विकसित की जाएंगी।
यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि नेहरू गार्डन हमेशा से देशी-विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद रहा है और इसे फिर से शुरू करना शहर के लिए बड़ी उपलब्धि है। उनके अनुसार, यह उदयपुर पर्यटन को नई पहचान देगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगा।