पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इसी सिलसिले में राजस्थान की लेकसिटी, उदयपुर में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, ऐसे में स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने मंगलवार को सघन तलाशी अभियान चलाया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: आर्मी एरिया में ड्रोन उड़ाने और फोटो खींचने के आरोप में 6 गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियां कर रही पूछताछ
जानकारी के मुताबिक, जिले के रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर डॉग स्क्वॉड और बम डिफ्यूजल स्क्वॉड की मदद से जांच की गई। किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर कार्रवाई की गई और वस्तु को हटाकर क्षेत्र को सुरक्षित किया गया। सुरक्षा टीमों ने पार्किंग एरिया में लंबे समय से खड़े पुराने स्कूटर और मोटरसाइकिलों को भी संदेह के दायरे में लिया। इन वाहनों को हटवाने के लिए संबंधित ठेकेदार को मौके पर बुलाया गया और निर्देश दिए गए कि ऐसी लावारिस वस्तुओं को तुरंत हटाया जाए।
अधिकारियों ने बताया कि शहर में लगातार ऐसे तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि किसी भी संभावित खतरे से समय रहते निपटा जा सके। स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर निगरानी और गश्त बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: अक्षय तृतीया से पहले बूंदी में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 14 बाल विवाह रोके गए
सुरक्षा एजेंसियों ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे सतर्क रहें और आसपास किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।