Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
Bengali artisan ran away after stealing gold from Bhuna in Fatehabad, police caught him two days later
{"_id":"68106fbd70df1c2b8d0562de","slug":"video-bengali-artisan-ran-away-after-stealing-gold-from-bhuna-in-fatehabad-police-caught-him-two-days-later-2025-04-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद के भूना से सोना चोरी कर भागा बंगाली कारीगर, दो दिन बाद पुलिस ने पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद के भूना से सोना चोरी कर भागा बंगाली कारीगर, दो दिन बाद पुलिस ने पकड़ा
टोहाना रोड स्थित निर्मल ज्वेलर्स की दुकान से 25 अप्रैल की रात बंगाली कारीगर असलम ने सोना चोरी कर लिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो दिन में आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर सोमवार को भूना बस स्टैंड से उसे हिरासत में लिया। आरोपी पश्चिम बंगाल भागने की फिराक में था और बस का इंतजार कर रहा था।
जांच अधिकारी कुलदीप सिंह की टीम ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में असलम ने गुनाह कबूल कर लिया। चोरी किया गया सोना भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
जानकारी के अनुसार, टोहाना रोड पर निर्मल ज्वेलर्स के संचालक निर्मल सिंह सोनी ने बताया कि 26 अप्रैल की सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो कारीगर असलम गायब मिला। उसका मोबाइल बंद था। काफी तलाश के बाद उसके किराए के मकान पर पहुंचे तो वहां भी ताला लगा मिला। इसके बाद दुकान में रखा सोना चेक किया गया तो 40 ग्राम सोना गायब मिला।
निर्मल सिंह ने तुरंत पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की। मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को भूना बस स्टैंड से पकड़ लिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेंद्रा ने बताया कि पुलिस जांच अधिकारी की तत्परता के कारण आरोपी असलम भागने में कामयाब नहीं हो पाया। इसलिए उसे सोमवार को गिरफ्तार करके चोरी किया गया सोना भी बरामद कर दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।