डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर आज शहर में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ दो बड़ी रैलियों का आयोजन होना है। इन कार्यक्रमों के एक दिन पहले रविवार देर रात भीम आर्मी के कार्यकर्ता कोर्ट चौराहे स्थित बाबा साहेब की मूर्ति स्थल पर पहुंचे और वहां एक बड़ा नीले रंग का झंडा लगाने लगे, जिस पर जय भीम और बाबा साहेब लिखा था, साथ ही अंबेडकर की तस्वीर भी छपी थी।
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने क्रेन मंगवाकर तिरंगे की तर्ज पर इस झंडे को ऊंचाई पर फहराने की तैयारी शुरू कर दी थी। इसी दौरान भूपालपुरा थानाधिकारी आदर्श परिहार मौके पर पहुंचे और झंडा लगाने से उन्हें रोका। इस बात को लेकर पुलिस और भीम आर्मी के सदस्यों के बीच तीखी बहस हो गई। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि वे दलित हैं, इसलिए उन्हें झंडा लगाने से रोका जा रहा है। वहीं पुलिस का स्पष्ट कहना था कि किसी भी स्थान पर झंडा लगाने से पहले प्रशासन से लिखित अनुमति लेनी जरूरी है।
ये भी पढ़ें: Ajmer News: दरगाह थाना पुलिस ने पर्स से सोने की चेन चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ा, 2.5 लाख थी कीमत
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अंबेडकर जयंती को लेकर संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ पूर्व में हुई प्रशासनिक बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि सार्वजनिक स्थानों पर बिना अनुमति कोई भी झंडा नहीं लगाया जाएगा। इसके बावजूद भीम आर्मी के कार्यकर्ता जबरदस्ती झंडा लगाने पर अड़े रहे।
विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने चेतावनी दी कि अगर झंडा नहीं लगाने दिया गया और जयंती के दिन कोई अप्रिय घटना घटी, तो उसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। काफी जद्दोजहद के बाद अंततः पुलिस ने हस्तक्षेप कर झंडा उतरवाया और मौके पर स्थिति को शांत किया।