जिले के सायरा थाना क्षेत्र के सेमड गांव में ग्रामीणों ने देर रात दो चोरों को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। यह घटना उस समय हुई जब गांव में गवरी मंचन का कार्यक्रम चल रहा था और चोरों ने मौके का फायदा उठाकर कस्बे के निवासी देवीलाल जैन के सूने मकान को निशाना बनाया।
जानकारी के अनुसार चोर लोहे के औजार से छत का जंगला तोड़कर रस्सी के सहारे घर में उतरे और चोरी करने लगे। इस दौरान रात्रि गश्त पर निकले चौकीदार को अंदर से संदिग्ध आवाज सुनाई दी। उसने तुरंत ग्रामीणों को बुला लिया। देखते ही देखते 300 से 400 ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और मकान को चारों तरफ से घेर लिया। ग्रामीणों ने भागने का रास्ता रोकने के लिए रस्सी बाहर खींच ली, जिससे दोनों चोर अंदर ही फंस गए।
ये भी पढ़ें: Banswara News: माही नदी में मिला मोटागांव के लापता व्यापारी का शव, दूसरे की तलाश में जुटी पुलिस
सूचना पर थाना अधिकारी किशोर सिंह सत्तावत जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और पड़ोसी के घर से चाबी मंगवाकर दरवाजा खोला। अंदर दोनों चोर चोरी करते हुए पकड़े गए।
पकड़े गए चोरों की पहचान गांव के ही रहने वाले कमलेश दास वैष्णव पुत्र देवीदास वैष्णव और जगदीश पुत्र बंसीलाल लोहार के रूप में हुई। ग्रामीणों ने बताया कि हाल के वर्षों में गांव में करीब 30 से 40 चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, जिससे लोग परेशान थे। पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।