Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Alwar News Women took to streets demanding water protested by rolling on mini secretariat gate
{"_id":"67f1105c5d3cda4899081059","slug":"video-alwar-news-women-took-to-streets-demanding-water-protested-by-rolling-on-mini-secretariat-gate-2025-04-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar News: पानी की मांग को लेकर सड़क पर उतरीं महिलाएं, मिनी सचिवालय गेट पर लेट कर किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: पानी की मांग को लेकर सड़क पर उतरीं महिलाएं, मिनी सचिवालय गेट पर लेट कर किया प्रदर्शन
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अरविंद कुमार Updated Sat, 05 Apr 2025 04:50 PM IST
Link Copied
एक ओर जहां घर-घर में माता की ज्योत देखकर महिलाएं उपवास पर हैं। वहीं, दूसरी ओर एक-एक बूंद पानी को तरस रही महिलाएं जिला प्रशासन और जलदाय विभाग के धक्के खाने को मजबूर हैं। ऐसा ही एक नजारा अलवर शहर के अखेपूरा श्याम मंदिर के समीप की महिलाओं के द्वारा मिनी सचिवालय पर जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी करती हुई नजर आई।
इन महिलाओं का कहना है कि छह बार जलदाय विभाग के चक्कर लगाने के बावजूद पेयजल व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पाई। अधिकारी बार-बार कोरा आश्वासन देते हैं। लेकिन समस्या का समाधान नहीं करते। ऐसे में मजबूरन जिला कलेक्टर को समस्या से अवगत कराने पहुंचे हैं। इस दौरान महिलाओं की सुनवाई नहीं होने पर महिलाएं मिनी सचिवालय गेट पर ही लेट गई और उग्र आंदोलन के लिए मजबूर हो गई। ये महिलाएं लगातार छह दिन से पानी के लिए इधर से उधर घूम रही हैं। लेकिन इनकी कोई सुनने वाला नहीं है।
जलदाय विभाग ने इन महिलाओं को बोरिंग का आश्वासन भी दिया था। लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई। थक हारकर ये महिलाएं मिनी सचिवालय पर पहुंच गईं और वहां लेट गईं। इन महिलाओं ने बताया कि वे पानी के लिए परेशान हैं और इस मांग को लेकर लगातार छह दिन से चक्कर लगा रही हैं। लेकिन कोई भी उनकी सुनवाई नहीं कर रहा।
जलदाय विभाग की ओर से इन महिलाओं को कोरे आश्वासन ही दिए जा रहे थे। लेकिन कब और कैसे मिलेगा, इसकी कोई जानकारी इन महिलाओं को नहीं दी जा रही। ये महिलाएं जलदाय विभाग के अभियंता से मिल चुकी हैं। लेकिन कोई भी ठोस वायदा इनसे नहीं किया जा रहा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।