Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sikar Retired soldier blind murder revealed conspiracy was hatched on Instagram criminals were called from UP
{"_id":"67efff564a0bca25520f8948","slug":"blind-murder-of-retired-army-man-cracked-conspiracy-hatched-on-instagram-sikar-news-c-1-1-noi1348-2800213-2025-04-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sikar News: रिटायर्ड फौजी ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, इंस्टाग्राम पर रची गई थी साजिश, यूपी से बुलाए गए थे बदमाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sikar News: रिटायर्ड फौजी ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, इंस्टाग्राम पर रची गई थी साजिश, यूपी से बुलाए गए थे बदमाश
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सीकर Published by: सीकर ब्यूरो Updated Fri, 04 Apr 2025 09:49 PM IST
सीकर जिले के खाटूश्यामजी सदर थाना क्षेत्र में हुए रिटायर्ड फौजी घीसालाल शर्मा के सनसनीखेज मर्डर केस का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है। इस ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये चारों आरोपी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हैं और लूट के इरादे से हत्या को अंजाम दिया गया था। हालांकि, वारदात के दिन क्या लूटा गया, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।
एसपी भुवन भूषण यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अमित कुमार मिश्रा (24) पुत्र राजेश कुमार, अनुज मिश्रा (19) पुत्र अवधेश मिश्रा, विदुर पंडित (26) पुत्र रमेशचंद और अभय उर्फ अजय यादव (22) पुत्र रामनिवास शामिल हैं। मुख्य आरोपी अमित मिश्रा खाटू में होटल पर काम कर चुका था और किराए के कमरे दिलाने का काम करता था। इसी दौरान उसकी जानकारी में आया कि घीसालाल शर्मा ब्याज का काम करते हैं और उनके पास अच्छी खासी नकदी रहती है। इसी लालच में उसने लूट की साजिश रची।
28 फरवरी को की थी रेकी, सात मार्च को की हत्या
अमित ने 28 फरवरी को रिटायर्ड फौजी के घर की रेकी की और इसके बाद इंस्टाग्राम के जरिए यूपी में रहने वाले अपने साथियों से संपर्क कर उन्हें खाटू बुलाया। तीनों आरोपी तीन मार्च को खाटू पहुंचे। लेकिन उस दिन शर्मा जयपुर में बेटे के पास गए हुए थे। इसलिए वारदात टाल दी गई। सात मार्च की रात चारों दोबारा शर्मा के घर पहुंचे और धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। हत्या इतने नृशंस तरीके से की गई थी कि सिर का एक हिस्सा कटकर अलग हो गया था।
बेटे ने दर्ज कराई थी एफआईआर, दरवाजा टूटा मिला तो हुआ खुलासा
आठ मार्च को घीसालाल शर्मा के बेटे शत्रुघ्न शर्मा उर्फ सतीश शर्मा ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जयपुर में रहने वाले सतीश को गांव की पड़ोसी महिला ज्योति शर्मा ने फोन कर बताया था कि घर का दरवाजा टूटा है और कई बार आवाज देने पर भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। सतीश तुरंत गांव पहुंचा और पुलिस की मौजूदगी में जब दरवाजा खोला गया तो कमरे का फर्श खून से सना था और पिता का शव पड़ा मिला।
पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी
सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सहायता और ह्यूमन इंटेलिजेंस के जरिए अमित कुमार तक पहुंच बनाई गई और फिर हत्या की गुत्थी सुलझाई जा सकी। पुलिस ने बताया कि मामले में अभी जांच जारी है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने घटना के दिन क्या लूटा। साथ ही घटना में और कोई शामिल है या नहीं, इसकी भी पड़ताल की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।