अमेरिका से भारत घूमने आए यात्रियों के एक दल में शामिल यात्री के पास सेटेलाइट फोन मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है और यात्री से पूछताछ की जा रही है।
एयरपोर्ट थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली की फ्लाइट में जाने के लिए अमेरिकी यात्रियों का एक दल जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचा। इस दल में 28 यात्री शामिल थे। यात्री के पास एक सेटेलाइट फोन मिला। एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसी की सूचना के बाद मौके पर पुलिस, सीआईडी और अन्य जांच एजेंसियां पहुंची। पूछताछ में सामने आया कि येग नामक यात्री चीन का निवासी है। लेकिन 1991 से अमेरिका में रह रहा है। 28 मार्च को उनका ग्रुप भारत घूमने के लिए मुंबई पहुंचा। यहां से उदयपुर होते हुए वह जोधपुर दो अप्रैल को पहुंचे और जोधपुर से रवाना होने के लिए आज वे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे।
यह भी पढ़ें: लॉरेंस गैंग की डायरी है आदित्य, डब्बा कॉलिंग से करता था जबरन वसूली, जानिये कैसे जुड़े तार
पूछताछ में सामने आया है कि अमेरिका में सेटेलाइट फोन का उपयोग आम बात है। भारत में उसने सेटेलाइट फोन एक बार भी उपयोग नहीं किया। सुरक्षा एजेंसियों ने फोन को जब्त कर लिया है और येग से पूछताछ चल रही है। जांच एजेंसियों के संतुष्ट होने पर सेटेलाइट फोन एंबेसी को लौटा दिया जाएगा।
तीन साल पहले भी एक अमेरिकी नागरिक के पास मिला था सेटेलाइट फोन
तीन साल पहले एयरपोर्ट पर जांच एजेंसियों ने एक अमेरिकन नागरिक के पास सेटेलाइट फोन बरामद किया था। वह अमेरिकी यात्री दो दिन जोधपुर रुका था। हालांकि, पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें: जयपुर में होगा टाई ग्लोबल समिट 2025, AI युग में सतत उद्यमिता पर चर्चा के साथ फंडिंग का मिलेगा अवसर
भारत में सेटेलाइट फोन का उपयोग करना वर्जित
भारत में आम नागरिक सेटेलाइट फोन का उपयोग नहीं कर सकता। सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर आम नागरिक के सेटेलाइट फोन के उपयोग पर रोक लगा रखी है। दूसरे देशों से भारतीय बंदरगाहों पर आवागमन करने वाले बड़े जहाजों में लोग सैट फोन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन भारतीय क्षेत्र इन लोगों को भी सैट फोन इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है। अगर कोई विदेशी यात्री दूसरे देश से सेटेलाइट फोन लेकर आता है तो उसे इसकी जानकारी कस्टम को देनी होगी।
Next Article
Followed