उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पीड़िता ने अपने पिता के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें:
आज से फिर बदलेगा मौसम, तापमान बढ़ने के आसार, कुछ जिलों में बादल छाएंगे, कहां-कैसा रहेगा हाल?
जानकारी के अनुसार, अपनी शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह 1 अप्रैल को अपनी 11वीं कक्षा की अंकसूची लेने के लिए मॉडल स्कूल शहडोल गई थी। शाम करीब 6 बजे वह साइकिल से अपने गांव लौट रही थी। गांव के तिराहे के पास पहुंचने एक युवक ने उसकी साइकिल के आगे अपनी बाइक लगाकर उसे रोक लिया। युवती ने भागने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद वह उसे जंगल में ले गया।
ये भी पढ़ें:
साढ़े तेरह सौ करोड़ रुपये में बना बदनावर-उज्जैन फोरलेन, 100 किमी की रफ्तार से दौड़ सकेंगे वाहन
इस दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इस बीच पीड़िता ने पानी पीने की इच्छा जताई तो आरोपी उसे पास की नदी पर ले जाने लगा। लेकिन, युवती ने कहा कि उसकी साइकिल में पानी की बोतल रखी है। जैसे ही आरोपी बोतल लेने गया, पीड़िता वहां से भाग निकली। घबराई हुई पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसके पिता उसे लेकर थाना पाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया।
ये भी पढ़ें:
बेटी को करनी थी पसंद की शादी, पिता ने घोंट दिया गला, दादा की मदद से बोरे में भर 30 KM दूर फेंका
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तत्काल केस दर्ज किया। बाद में आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।