Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Jalore News
›
Jalore News Big action by Chitalwana police 571 grams of opium milk seized under Abhiyan Bhaukaal
{"_id":"67f00a7cb966ddc0b401df35","slug":"jalore-chitlawana-police-571-grams-of-opium-milk-was-seized-under-accused-arrested-jalore-news-c-1-1-noi1335-2800613-2025-04-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jalore News: चितलवाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अभियान भौकाल के तहत 571 ग्राम अफीम दूध जब्त, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalore News: चितलवाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अभियान भौकाल के तहत 571 ग्राम अफीम दूध जब्त, आरोपी गिरफ्तार
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जालौर Published by: जालौर ब्यूरो Updated Fri, 04 Apr 2025 10:53 PM IST
जालौर जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। इसके तहत पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में चितलवाना थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 571 ग्राम अफीम का दूध जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी बाबूराम उर्फ बाबूलाल को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में जिले भर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि सांगड़वा गांव में एक व्यक्ति अवैध रूप से अफीम का दूध संग्रह कर रहा है। सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आवड़दान रतनू और सहायक पुलिस अधीक्षक कांबले शरण गोपीनाथ के निकटतम सुपरविजन में चितलवाना थानाधिकारी अमृतलाल के नेतृत्व में टीम गठित कर दबिश दी गई।
पुलिस टीम ने सांगड़वा गांव में आरोपी बाबूराम उर्फ बाबूलाल के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान उसके घर से 571 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया गया। जब पुलिस ने आरोपी से इस संबंध में पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी बाबूराम उर्फ बाबूलाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने यह मादक पदार्थ कहां से प्राप्त किया और किन-किन लोगों को इसकी आपूर्ति की जा रही थी। इस मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी रहेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।