मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का फर्जी लेटर तैयार कर सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर सफारी के लिए जिप्सी की डिमांड करने के मामले में सवाई माधोपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने श्रेय मेहता (30) पुत्र मुकेश मेहता निवासी अहमदाबाद, निर्मल इनानी (30) पुत्र सत्यनारायण निवासी रतनगढ़ नीमच, वीरेंद्र प्रताप सिंह (23) पुत्र चंद्रभान सिंह सादडी पाली को अपनी गिरफ्त में लिया है।
पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से आरोपी श्रेय मेहता और निर्मल इनानी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। वहीं, आरोपी वीरेंद्र प्रताप सिंह को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। कोतवाली थानाधिकारी हरलाल सिंह मीणा ने बताया कि मामले को लेकर वन विभाग की ओर से 31 मार्च को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट में वनाधिकारियों ने बताया कि रणथंभौर टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए सरकारी जिप्सी की डिमांड की गई है। इसके लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ओएसडी का हस्ताक्षर शुदा एक लेटर हेड भी वनाधिकारियों को दिया गया। इस पर वनाधिकारियों को शक होने पर उन्होंने लेटर की जांच की तो फर्जी होना पाया गया। लेटर फर्जी पाए जाने पर वनाधिकारियों ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर श्रेय मेहता को पुलिस ने होटल से डिटेन कर पूछताछ की।
यह भी पढ़ें: कोटा को मिली नई ट्रेन की सौगात, नई दिल्ली-डाॅ. अंबेडकर नगर-इंदौर के बीच होगा संचालन
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि श्रेय मेहता की अहमदाबाद में रियल डायमंड फर्म है, जिसमें निर्मल और वीरेंद्र प्रताप सिंह दो कर्मचारी हैं। श्रेय मेहता 29 मार्च रणथम्भौर आया था, लेकिन टिकट बुक नहीं हो सके थे। इस पर श्रेय ने अपने दोनों कर्मचारियों को किसी भी तरह सफारी के टिकट करवाने की हिदायत दी। इस पर निर्मल ने कहा कि उसके दोस्त का जानकार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के ओएसडी जगदीश जोशी हैं, जिनसे लेटर जारी करवा दूंगा।
यह भी पढ़ें: जोधपुर एयरपोर्ट पर अमेरिकी चीनी नागरिक से मिला सेटेलाइट फोन, जांच एजेंसियां कर रही पूछताछ
निर्मल ने मध्यप्रदेश सीएमओ से लेटर जारी नहीं करवा कर ऑनलाइन लेटर निकाला और वीरेंद्र से फर्जी लेटर तैयार करवाया। इसके बाद वीरेंद्र ने रणथम्भौर पर्यटन डीएफओ को जगदीश जोशी के नाम से फोन कर लेटर वाट्सएप किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से श्रेय मेहता और निर्मल इनानी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं, वीरेंद्र को तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Next Article
Followed