हिमाचल प्रदेश के काजा में आईस हॉकी प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया है। इस दौरान स्थानीय युवतियों ने स्टेडियम में जमी बर्फ पर शानदान नृत्य प्रस्तुत किया। युवतियों ने लाहौली लोक नृत्य की प्रस्तुति देकर स्टेडियम में मौजूद लोगों की प्रशंसा बटोरी। इस मौके पर तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मंत्री रामलाल मारकंडा ने सगनम और लोसर में आईस हॉकी रिंक बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आईस हॉकी के लिए करीब दो करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इंडियन आईस हॉकी एसोसिएशन के सहयोग से यहां पर प्रशिक्षण देने में काफी सफलता मिल रही है। 68 प्रतिभागियों ने एडंवास प्रशिक्षण हासिल किया है।