Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Shimla News
›
VIDEO : Dengue outbreak is not stopping in Sirmaur 16 cases reported ASHA workers are going door to door to create awareness
{"_id":"6685493f081a391dea04eb41","slug":"video-dengue-outbreak-is-not-stopping-in-sirmaur-16-cases-reported-asha-workers-are-going-door-to-door-to-create-awareness","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सिरमौर में नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप, सामने आए 16 मामले, आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कर रहीं जागरूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सिरमौर में नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप, सामने आए 16 मामले, आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कर रहीं जागरूक
शिमला ब्यूरो
Updated Wed, 03 Jul 2024 06:21 PM IST
सिरमौर जिले में डेंगू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दूसरे दिन भी जिला में डेंगू के 16 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद लोगों की चिंता बढ़ी है। जिला मुख्यालय नाहन के अमरपुर मौहल्ला से डेंगू के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को भी यहां से 8 नए मामले सामने आए हैं। नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड़ पर है। यहां स्वास्थ्य विभाग ने आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों की घर-घर जाकर जहां स्क्रीनिंग शुरू की है तो वही लोगों को अपने आसपास पानी एकत्रित न होने देने समेत पूरी बाजू के कपड़े पहनने और डेंगू से बचाव के लिए सावधानियां बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है। सरकारी अस्पतालों के साथ साथ निजी अस्पतालों में भी लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। बता दें कि इससे पहले जिला में डेंगू के 30 मामले सामने आ चुके हैं। अमरपुर मौहल्ला में मौके पर टीम के साथ पहुंची स्वास्थ्य खंड धगेड़ा की स्वास्थ्य शिक्षिका कृष्णा राठौर ने कहा कि अमरपुर मोहल्ला में बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर लोगों के घर-घर पहुंचकर डेंगू से बचाव के बारे लोंगों को जागरूक किया जा रहा है। घरों में गमलों, कूलर समेत इधर-उधर खड़े पानी को भी हटाया जा रहा है । जो लोग खांसी, जुखाम, बुखार से पीडि़त हैं उन्हें अस्पताल में भेजने और चिकित्सक को सलाह के पश्चात ही इलाज शुरू करने का आह्वान किया जा रहा है। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ. अजय पाठक ने बताया कि जिला सिरमौर में डेंगू के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। खासकर नाहन के अमरपर मौहल्ला में बढ़ते डेंगू के मामले चिंता का विषय हैं। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ता सबंधित मोहल्ले में लोगों के घर-घर पहुंचकर स्क्रीनिंग कर रही हैं। जिला में सभी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू के लिए मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। लोगों से भी अपील की गई है कि वह अस्पतालों में जांच करवाएं। उधर, नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि शहर में सामने आ रहे डेंगू के मामलों को देखते हुए फॉगिंग को लेकर जल्द टेंडर करवाए जाएंगे। टेंडर हो जाने के बाद फॉगिंग होगी। इसके अलावा सफाई व्यवस्था बनाए रखने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।