Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Shimla News
›
VIDEO : Police ki pathshala in Shimla's Vikasnagar High School, knowledge given to students on ill effects of drugs
{"_id":"664dd44745429fec5e0997b5","slug":"video-police-ki-pathshala-in-shimlas-vikasnagar-high-school-knowledge-given-to-students-on-ill-effects-of-drugs","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : शिमला के उच्च विद्यालय विकासनगर में पुलिस की पाठशाला, विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों पर बांटा ज्ञान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : शिमला के उच्च विद्यालय विकासनगर में पुलिस की पाठशाला, विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों पर बांटा ज्ञान
शिमला ब्यूरो
Updated Wed, 22 May 2024 04:47 PM IST
हिमाचल की राजधानी शिमला के राजकीय उच्च विद्यालय विकासनगर में बुधवार को अमर उजाला फाउंडेशन की विशेष मुहिम के तहत पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पुलिस के सहयोग से आयोजित इस जागरुकता कार्यक्रम में छोटा शिमला थाना प्रभारी ममता रघुवंशी ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यप्रणाली की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। कहा कि युवा अपनी मानसिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए गलत लोगों की बातों में आकर नशे का शिकार हो रहे हैं। विद्यार्थी नशे की लत में न पड़े। नशा समाज के लिए एक अभिशाप है। इसे जड़ से खत्म करने के लिए सामाजिक तौर पर प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान समय में सबसे खतरनाक नशे चिट्टे का सबसे अधिक सेवन किया जा रहा है। एक बार व्यक्ति को इसकी लत लग जाती है तो इससे छुटकारा पाना मुश्किल हो जाता है। पुलिस नशा बेचने वालों और नशा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील में कहा कि स्कूल, घर एवं आसपास के क्षेत्र में कोई नशा बेचता है तो इसकी सूचना पुलिस के टोल फ्री नंबर 100 या 118 नंबर पर दे सकते हैं। जानकारी देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इस दौरान हैड कांस्टेबल ललित शर्मा ने ट्रैफिक नियमों के बारे जागरूक किया। बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सूचना पुलिस को देकर मदद करें। मुख्य आरक्षी रिचा शर्मा ने साइबर ठगी के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि मोबाइल पर अनजान वेबसाइट या अन्य लिंक पर क्लिक न करें। ऐसा करने से ठगी का शिकार हो सकते हैं। किसी अनजान व्यक्ति के साथ अकाउंट नंबर, ओटीपी, पासवर्ड, आधार नंबर, ईमेल आईडी अन्य किसी भी तरह की निजी जानकारी साझा न करें। इन्होंने फेसबुक और व्हाट्सएप हैकिंग के अलावा फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्रॉड के संबंध में सावधानी बरतने की सलाह दी। इस अवसर पर मुख्य आरक्षी गुलबदन ठाकुर और महिला आरक्षी प्रतिभा भी मौजूद रहीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।