{"_id":"684e85c9b8c1c0da7d0ad67b","slug":"video-shimla-mayor-flagged-off-the-walkathon-spread-awareness-about-cervical-cancer-and-organ-donation-2025-06-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shimla: मेयर ने हरी झंडी दिखाकर वॉकाथान को किया रवाना, सर्वाइकल कैंसर और अंगदान के प्रति फैलाई जागरुकता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla: मेयर ने हरी झंडी दिखाकर वॉकाथान को किया रवाना, सर्वाइकल कैंसर और अंगदान के प्रति फैलाई जागरुकता
शिमला ब्यूरो
Updated Sun, 15 Jun 2025 02:05 PM IST
शिमला के रिज मैदान पर आरसीएस हिल्स क्वीन और स्टेट ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (सोटो) हिमाचल प्रदेश की ओर से अंगदान और सर्वाइकल केंसर पर वॉकाथान का आयोजन किया गया। इसमें प्रतिभागियों ने रिज से लेकर चौड़ा मैदान तक वॉक की। नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान ने हरी झंडी दिखाकर वॉकाथान का शुभारंभ कर सह पत्नी सहित अंगदान की इच्छा जताई।इसमें जेसीबी, ऑकलैंड हाउस स्कूल सहित अन्य स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वही आईजीएमसी के डॉक्टर, के एन एच के डॉक्टर सहित नर्सिंग स्टाफ और आरसीएस हिल्स क्वीन के सदस्यों ने भाग लिया। सुबह 7:30 से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र आवंटित किए गए। मेयर सुरेंद्र चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि आरसीएस हिल्स क्वीन की इस पहल से लोगों तक अंगदान और सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता फैली है। उन्होंने कहा कि संस्था समय-समय पर विभिन्न स्कूलों कॉलेजों में छात्रों को अंगदान और सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाती है। समाज में अंगदान की महत्वता बढ़ती जा रही है क्योंकि बिगड़ती जीवन शैली के कारण गंभीर बीमारियां बढ़ती जा रही हैं और ऑर्गन बड़ी संख्या में फेल होते जा रहे हैं। ऐसे में ब्रेन स्टेम डेड व्यक्ति अंगदान करके आठ लोगों का जीवन बचा सकता है। के एनएच से आए विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ आरजे महाजन ने बताया कि देशभर में सर्वाइकल कैंसर के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सर्वाइकल कैंसर से वैक्सीन के माध्यम से बचा जा सकता है। उन्होंने महिलाओं से अनुरोध करते हुए कहा कि वह समय रहते सर्वाइकल कैंसर को प्रीवेंट करने वाली वैक्सीन लगवाएं। सोटो के नोडल अधिकारी डॉ पुनीत महाजन ने बताया कि प्रदेश भर में सोटो की टीम समय-समय पर कैंप लगाकर लोगों को अंगदान व नेत्रदान को लेकर जागरूक कर रही है। मौजूदा समय में करीब 3000 से अधिक लोगों ने अंगदान की शपथ ली है। आरसीएस हिल्स क्वीन की अध्यक्ष रोटेरियन माला सिंह ने कहा कि पंचायती राज विभाग सहित शहरी विकास विभाग के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। आने वाले समय में संस्था अधिक से अधिक लोगों को सर्वाइकल कैंसर और अंगदान के लिए लोगों को आगाह करती रहेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।