Govt High School Gagret के पास तीखे मोड़ पर गुरुवार सुबह लगभग नौ बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर स्कूल के मैदान में पलट गया। एक स्कूली छात्रा Truck की चपेट में आ गई। rescue Operation चलाकर छात्रा को बाहर निकाला गया। गंभीर हालत में छात्रा को Hospital में भर्ती किया गया है। ट्रक चालक को भी चोटें आई हैं।