उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर शाहजहांपुर में एक धाम काफी चर्चित है जिसे एक पर्यटन स्थल के रुप में भी देखा जाता है, जिसका नाम है हनुमत धाम। खन्नोद नदी के बीचों-बीचों बीच 100 फीट की हनुमान जी की प्रतिमा अपने-आप में खूबसूरती के नए आयाम लिखती है। हालांकि नदी के किनारे फैली गंदगी जरूर चिंता का विषय है मगर शाहजहांपुर में हनुमत धाम को बड़े पवित्र धामों में से एक माना जाता है।
Next Article
Followed