Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Jaunpur News
›
BJP workers took out a procession in Jaunpur, enthusiasm was seen in Chandwak and Badlapur 70 meter long tricolor became the center of attraction
{"_id":"68320abd70cbe2f5e408a613","slug":"video-bjp-workers-took-out-a-procession-in-jaunpur-enthusiasm-was-seen-in-chandwak-and-badlapur-70-meter-long-tricolor-became-the-center-of-attraction-2025-05-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"जौनपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली यात्रा, चंदवक और बदलापुर में दिखा उत्साह, 70 मीटर लंबा तिरंगा बना आकर्षण का केंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जौनपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली यात्रा, चंदवक और बदलापुर में दिखा उत्साह, 70 मीटर लंबा तिरंगा बना आकर्षण का केंद्र
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के प्रति सम्मान और समर्थन प्रकट करते हुए शनिवार शाम को चंदवक और बदलापुर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसमें करीब 1000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।
चंदवक बाजार में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह आयोजन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया, जिसका नेतृत्व पूर्व जिलाउपाध्यक्ष व तिरंगा यात्रा के प्रभारी डॉ. नृपेंद्र सिंह ने किया। तिरंगा यात्रा की शुरुआत डोभी ब्लॉक भवन स्थित शहीद स्थल से की गई, जहां कार्यकर्ता एकत्रित हुए और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद यात्रा गाजीपुर मार्ग व वाराणसी मार्ग होते हुए पूरे चंदवक बाजार में भ्रमण करती हुई गांधी पार्क पर आकर समाप्त हुई। पूरे मार्ग में ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ हिंदुस्तान जिंदाबाद जैसे देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा। इस मौके पर अखिलेश सिंह, बालेन्द्र प्रताप सिंह, राजेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। उधर बदलापुर कस्बे के रामजानकी तिराहा के पास स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय उपवन से शनिवार की शाम फौजियों की शौर्य गाथा के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा विधायक रमेशचंद्र मिश्र के नेतृत्व में निकाली गयी। जिसमें 70 मीटर लंबे तिरंगे को थामकर लोग चल रहे थे। जो सीएचसी होते हुए इंदिरा चौक तथा पूरे कस्बे का भ्रमण करते हुए अंबेडकर पार्क पर जाकर समाप्त हुई। जहां लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि हमारे सैनिकों ने जिस बहादुरी का परिचय दिया है वह अविस्मरणीय है। इस मौके पर जिला महामंत्री सुशील मिश्र, सुनील तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वैभव सिंह, शिवबाबा आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।