राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती को लेकर उठे विवाद के बीच अब जोधपुर में सर्व समाज ने मोर्चा खोल दिया है। जहां जयपुर में इस भर्ती को निरस्त करने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन चल रहा है। वहीं जोधपुर में रविवार को सर्व समाज के लोगों ने SI भर्ती को यथावत रखने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
भर्ती रद्द की गई तो सड़कों पर उतरेगा सर्व समाज
प्रदर्शन के दौरान सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने साफ तौर पर चेतावनी दी कि यदि राज्य सरकार ने SI भर्ती को निरस्त करने का निर्णय लिया तो वे सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि अगर इस भर्ती प्रक्रिया में कोई दोषी पाया जाता है तो सिर्फ उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई की जाए, लेकिन पूरी भर्ती को रद्द करना न्यायसंगत नहीं है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: जयपुर ग्रामीण में 'रेगिस्तान के जहाज' की तस्करी का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार; करीब 20 ऊंट रेस्क्यू
‘मेरे पति ने दिन-रात मेहनत की, उन्हें सजा क्यों?’
प्रदर्शन में शामिल पूनम राठौर के पति धर्मेंद्र सिंह शेखावत का चयन SI के रूप में हुआ है। उन्होंने भावुक होकर मीडिया से बात की। वे फफकते हुए बोलीं कि मेरे पति ने बहुत मेहनत की है, सिर्फ एक दोषी के कारण सभी को सजा क्यों? मेरी मम्मी रोज पूछती हैं कि क्या हुआ। हम रोज तनाव में हैं। मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर निवेदन है कि इस भर्ती को किसी भी हालत में रद्द न करें।
मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष भी रहे मौजूद
इस प्रदर्शन में मारवाड़ राजपूत सभा भवन के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा भी मौजूद रहे। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर भर्ती रद्द की जाती है तो समाज इसका सड़कों पर जवाब देगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने गलत किया है, उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना चाहिए। लेकिन बाकी हजारों सफल अभ्यर्थियों के भविष्य को अंधेरे में नहीं डाला जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें- Covid Cases In Rajasthan: जयपुर और उदयपुर में कोविड के दो नए मामले, नया वैरिएंट जेएन.1 बना वजह
जयपुर में SI भर्ती को रद्द करने की
वहीं दूसरी ओर, राजधानी जयपुर में हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग SI भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच जोधपुर में प्रदर्शन ने इस मुद्दे को और ज्यादा राजनीतिक और सामाजिक रूप से संवेदनशील बना दिया है।