लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
कन्नौज में कोतवाली गुरसहायगंज की सीमा में आनेवाले गांव निकोवनपुरवा में रविवार को दिन भर सनसनी मची रही। यहां के रहनेवाले शैलेंद्र की लाश पास के जंगल में मिली। लाश जिस हालत में थी उससे यही लगता है कि शैलेंद्र को न सिर्फ मौत के घाट उतारा गया बल्कि, उसकी लाश के साथ भी हैवानियत की गई। घरवालों के मुताबिक शैलेंद्र की ये हालत उसके ससुरालवालों ने की है।