{"_id":"697b3bcc78dc0306bf0e3c85","slug":"video-national-seminar-to-deliberate-on-new-education-policy-through-research-papers-2026-01-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bageshwar: राष्ट्रीय सेमिनार शोध पत्रों के जरिए नई शिक्षा नीति पर मंथन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar: राष्ट्रीय सेमिनार शोध पत्रों के जरिए नई शिक्षा नीति पर मंथन
बागेश्वर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन हो गया। कला समेकित शिक्षा अवसर एवं चुनौतियां विषय पर केंद्रित इस सेमिनार के दूसरे दिन विशेषज्ञों ने शिक्षा में कला के महत्व और नई शिक्षा नीति के प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा की। बृहस्पतिवार को डायट सभागार में आयोजित सेमिनार के दूसरे दिन कुल 20 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। सत्र के मुख्य वक्ता एससीईआरटी देहरादून के डॉ. संजीव चेतन रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विभिन्न विषयों में कला के महत्व पर सार्थक परिचर्चा समय की मांग है। डॉ. चेतन ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दृष्टिगत अब कला को महज एक विषय की परिधि से बाहर निकालकर समेकित शिक्षा के रूप में स्थापित करना होगा। तकनीकी सत्रों में निर्मल पुरोहित, हेम पाठक, डॉ. अंकुर परिहार, मंजू कश्यप, कुणाल शीला, प्रियंका पंत, श्वेता जोशी, रूपा हरड़िया, पंकज साह, कौस्तुबानंद उपाध्याय, डॉ. गोपाल जोशी, हरिमोहन कंसेरी, डॉ. हरीश दफौटी, रुकसाना बानो, पूनम रावत, जगदीश दफौटी और प्रियंका गोस्वामी सहित 20 शोधकर्ताओं ने अपने विचार रखे। सत्रों की अध्यक्षता डॉ. संजीव चेतन और डॉ. केएन कांडपाल ने की। शोध पत्रों के माध्यम से नवाचारी शैक्षणिक गतिविधियों और जीवन कौशल में कला की उपयोगिता पर गंभीर चिंतन-मनन किया गया। इस मौके पर डॉ. बीसी जोशी, किशन सिंह मलड़ा, डॉ. मनोज पांडे, केपी चंदोला, बीडी पांडेय, दीपा जोशी, उर्मिला उपस्थित रहे। डायट प्राचार्य डॉ. केएस रावत ने राष्ट्रीय संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।