{"_id":"67beff998a8a3ad8de0e23a7","slug":"video-sataral-ka-halyara-na-bganatha-mathara-ma-jamaya-hal-ka-raga-shavaratara-parava-para-gaja-hal-ka-gata","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सतराली के होल्यारों ने बागनाथ मंदिर में जमाया होली का रंग, शिवरात्रि पर्व पर गूंजे होली के गीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सतराली के होल्यारों ने बागनाथ मंदिर में जमाया होली का रंग, शिवरात्रि पर्व पर गूंजे होली के गीत
शिवरात्रि के पावन पर्व पर अल्मोड़ा जिले के ताकुला क्षेत्र के सात गांवों के होल्यारों ने बागनाथ मंदिर में होली का अनूठा रंग जमाया। सतराली के होल्यारों ने सात ढोलकों की थाप पर एक घंटे से अधिक समय तक मंदिर परिसर में होली गायन किया। इस अवसर पर नगर के व्यापारियों और मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने भी होली गायन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बुधवार को दोपहर करीब एक बजे सतराली क्षेत्र के सात गांवों – थापला, पनेरगांव, लोहाना, खाड़ी, झाड़कोट, कोतवाल गांव और कांडे के लोग ढोल, मजीरा और अन्य वाद्य यंत्रों के साथ नाचते-गाते मंदिर पहुंचे। मंदिर की परिक्रमा के बाद होल्यारों ने मंदिर परिसर में जल रही धूनी की पूजा की और फिर होली गायन शुरू हुआ। होल्यारों ने भगवान गणेश की स्तुति करते हुए "सिद्धि के दाता विघ्न विनाशक खेलें होरी", "अजी हां जी शंभो तुम क्यों न खेले होरी लला", "शिव के मन माहि बसे काशी" जैसे बोलों में होली गायन किया। ढोल और मजीरे की थाप पर हुए होली गायन में नगर के साथ-साथ आसपास के गांवों के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। होल्यारों ने बताया कि सतराली की होली की शुरुआत बागनाथ धाम से होती है और अब वे क्षेत्र के अन्य मंदिरों में भी होली गायन करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।