{"_id":"69529bd05548522987048445","slug":"video-tharali-the-five-day-training-program-for-panchayat-representatives-concludes-2025-12-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Tharali: पंचायत प्रतिनिधियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tharali: पंचायत प्रतिनिधियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
ब्लॉक सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
थराली। पंचायती राज विभाग द्वारा नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का ब्लॉक सभागार थराली में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया। प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिये गये। समापन समारोह को संबोधित करते हुये खंड विकास अधिकारी नितिन धानिया ने कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागी इस जानकारी का उपयोग पंचायतों को विकसित, आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए करेंगें। उन्होंने कहा कि पंचायतों के पास 29 विषय हैं जिनसे वे ग्रामीणों की आजीविका वर्धन का कार्य कर सकेंगें। मास्टर ट्रेनर सुभाष पुरोहित ने कहा कि जिन 9 थीमों के बारे में पंचायत प्रतिनिधियों को बताया गया है उसमें से एक न एक थीम पर वे अवश्य अपने गांव को आदर्श बनायेंगें। सहायक पंचायत विकास अधिकारी गंगा सिंह गुसांई ने कहा कि इस प्रशिक्षण में पंचायत प्रतिनिधियों ने पांच दिन तक जिस उत्साह से भाग लिया और पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों को सीखा साथ ही उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम 2016 में वर्णित विषयों की जानकरी ली उससे ग्राम स्वराज स्थापित करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किये। समापन समारोह में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी नरेश चंदोला, प्रकाश रावत, मास्टर ट्रेनर हरि प्रसाद मंमगाई, रमेश चन्द्र जोशी, पूजा रजवार, प्रदमुन सिंह, गंभीर सिंह आदि मौजूद थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।