{"_id":"68e0fdb380bbc6abb0045caf","slug":"video-mla-inaugurated-the-laridhura-festival-in-barakot-2025-10-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"बाराकोट: विधायक ने किया लड़ीधूरा महोत्सव का उद्घाटन, सात अक्तूबर को होगा मुख्य मेला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बाराकोट: विधायक ने किया लड़ीधूरा महोत्सव का उद्घाटन, सात अक्तूबर को होगा मुख्य मेला
बाराकोट का प्रसिद्ध लड़ीधूरा महोत्सव का विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, ब्लाॅक प्रमुख बाराकोट सीमा आर्या, जिला पंचायत सदस्य फरतोला योगेश चंद्र जोशी, जिला पंचायत सदस्य रैघाव मनीषा कालाकोटी ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन मौके पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने आकर्षक झांकियां निकाली। लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेंद्र जोशी की अध्यक्षता में आयोजित महोत्सव में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने छतरी चौराहे से रामलीला मंचन बाराकोट तक सांस्कृतिक झांकियां निकालीं और मंच अपनी प्रस्तुति दी। मंच के अध्यक्ष जोशी ने बताया कि सात अक्तूबर तक महोत्सव होगा। शनिवार चार अक्तूबर को चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान, मेंहदी, विद्यालयों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता और देर रात्रि तक सांस्कृतिक दलों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस मौके जगदीश सिंह अधिकारी, दुर्गेश जोशी, नवीन जोशी, रमेश जोशी, महेंद्र अधिकारी, विनोद जोशी, विनोद अधिकारी, किशोर जोशी, रजत वर्मा, ऋतेश कुमार वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।