{"_id":"694279992cf2ef00c605a513","slug":"video-haridwar-bike-theft-gang-busted-four-arrested-14-bikes-recovered-2025-12-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Haridwar: बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, 14 बाइकें बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar: बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, 14 बाइकें बरामद
सिडकुल पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 14 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। चोरी हुई बाईकों में अकेले सिडकुल से आठ शामिल हैं।
बुधवार को सिडकुल थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया। एसएसपी ने बताया कि लगातार चोरी के मामले सामने आने पर इन पर रोक लगाने और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा की अगुवाई में टीम गठित की गई और वाहन चोरों की तलाश शुरू की गई। इस बीच मंगलवार की रात चेकिंग के दौरान सिडकुल क्षेत्र से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान सौरभ निवासी बहादराबाद, संजय निवासी सलेमपुर थाना रानीपुर, सुनील निवासी रामपुर थाना कोतवाली देहात जिला बिजनौर, अक्षय निवासी टांडा भागमल थाना लक्सर के रूप में हुई। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 14 मोटरसाइकिल बरामद की गई, इनमें आठ बाईकें सिडकुल क्षेत्र से चोरी हुई थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।