{"_id":"68da1dc4ba638fd32301dcc4","slug":"video-cm-pushkar-singh-dhami-honored-meritorious-students-of-board-exams-in-nainital-2025-09-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"सीएम धामी बोले- सनातन संस्कृति और राष्ट्रभक्ति के विचारों को आत्मसात करते हुए आग बढ़ें विद्यार्थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीएम धामी बोले- सनातन संस्कृति और राष्ट्रभक्ति के विचारों को आत्मसात करते हुए आग बढ़ें विद्यार्थी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पीपीजे में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे विद्याभारती विद्यालयों के मेधावियों को सम्मानित किया। इनमें हाईस्कूल के 161, इंटर के 49 और सीबीएसई के पांच विद्यार्थी रहे। सीएम से सम्मानित होकर मेधावियों के चेहरे खिल गए। पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार (पीपीजे) में हुए कार्यक्रम में सीएम धामी ने सभी मेधावियों को बधाई देते हुए भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कहा कि यह सम्मान सभी में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा। विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वह सनातन संस्कृति और राष्ट्रभक्ति के विचारों को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ें। उन्होंने विद्या भारती की ओर से शिक्षा के क्षेत्र दिए जा रहे योगदान को सराहा। विद्या भारती के देशभर में लगभग 13000 औपचारिक एवं 12000 अनौपचारिक विद्यालयों में 35 लाख विद्यार्थी अध्य्यन कर रहे हैं। विद्याभारती के सात स्कूलों को सैनिक स्कूल के रूप में स्थापित करने का चयन किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नई शिक्षा नीति को उत्तराखंड में लागू करने का काम किया है। राज्य में 20 मॉडल कॉलेजों की स्थापना की जा रही है। इन्फोसिस स्प्रिंग बोर्ड के साथ भी राज्य के उच्च शिक्षण संस्थाओं में कंप्यूटर आधारित विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित करने का समझौता किया है। सीएम ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग, सीडीएस, एनडीए आदि परीक्षाओं में पास होने पर उनके साक्षात्कार की तैयारी करने के लिए 50 हजार की धनराशि का प्रावधान किया जा रहा है। इस मौके पर डोमेश्वर साहू, प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र, अखिल भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ.नरेंद्र सिंह भंडारी, विधायक नैनीताल सरिता आर्या, विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दायित्वधारी डॉ अनिल डब्बू, शांति माहरा, प्रंबधक पार्वती प्रेमा जगाती श्याम अग्रवाल आदि रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।