{"_id":"68da1dc7ef224bd4240113d0","slug":"video-durga-puja-festival-showcases-a-blend-of-kumaoni-and-bengali-culture-in-nainital-2025-09-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Nainital: दुर्गा पूजा महोत्सव में कुमाऊंनी और बंगाली संस्कृति का दिखा संगम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital: दुर्गा पूजा महोत्सव में कुमाऊंनी और बंगाली संस्कृति का दिखा संगम
नैनीताल में सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव की शुरूआत मां नयना देवी मंदिर परिसर से कलश यात्रा से हुई। इसमें स्कूली बच्चों की झांकियां और बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। सांस्कृतिक झांकी में कुमाऊंनी और बंगाली संस्कृति का संगम देखने को मिला। रविवार को कलश यात्रा मल्लीताल पंत पार्क मल्लीताल, रिक्शा स्टैंड, खड़ी बाजार होते हुए नैना देवी मंदिर पहुंची। शाम को मंदिर परिसर में मां दुर्गा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूजा-अर्चना की गई। संध्या आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। कमेटी के अध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट ने बताया महोत्सव में धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। 29 सितंबर से 1 अक्तूबर तक स्टार नाइट में लोकगायकों की प्रस्तुतियां शामिल रहेंगी। डीएसए मैदान में मेले के लिए 300 दुकानें लगाई गई हैं। इसमें 50 दुकानें पंजीकृत एनजीओ को निशुल्क दी जाएंगी। इसके लिए पालिका में आवेदन किया जा सकेगा। यहां वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फ़र्त्याल, महासचिव उमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, दिनेश भट्ट, पीके शर्मा, आलोक आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।