{"_id":"68b154329e7ff0941209c163","slug":"video-nine-day-nanda-devi-festival-begins-in-nainital-2025-08-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Nainital: नौ दिवसीय नंदा देवी महोत्सव का आगाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मंत्रोच्चार, गणेश स्तुति, मां नंदा स्तुति और विशेष पूजन के साथ बृहस्पतिवार को नौ दिवसीय नंदा देवी महोत्सव शुरू हो गया। सांसद अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्या व अन्य ने मेले का शुभारंभ किया। इससे पूर्व अतिथियों को पारंपरिक लोक वाद्य की धुन के साथ सभा भवन लाया गया।धार्मिक आयोजक संस्था श्रीराम सेवक सभा की ओर से आयोजित महोत्सव के मुख्य अतिथि सांसद भट्ट ने कहा कि यह उत्तराखंड की कुलदेवी का ही प्रताप है कि राज्य विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। नंदा देवी महोत्सव को वर्ल्ड हेरिटेज में ले जाने के प्रयास किए जाएंगे। विधायक सरिता आर्या ने कहा, मेले हमारी संस्कृति का प्रतीक हैं। पालिकाध्यक्ष डॉ.सरस्वती खेतवाल ने महोत्सव में पालिका के कार्यों की जानकारी दी।महासचिव जगदीश बवाड़ी ने नौ दिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी दी। मुकेश जोशी ने कहा कि मेले में लखिया भूत के मंचन की प्रस्तुति होगी। यहां एसएसपी पीएन मीणा, केएन गोस्वामी, शांति मेहरा, पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जंतवाल, अध्यक्ष मनोज साह, गिरीश जोशी, देवेंद्र लाल साह, ललित साह, प्रो. ललित तिवारी, हेमंत बिष्ट, नवीन पांडे, मीनाक्षी कीर्ति आदि रहीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।