{"_id":"68ca89010ed834a31107e09c","slug":"video-a-house-and-a-cowshed-collapsed-and-a-woman-died-due-to-a-landslide-in-didihat-2025-09-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"डीडीहाट में दरकी पहाड़ी, मकान व गोशाला ध्वस्त, महिला की मौत; एक गाय और एक बकरी की भी जान गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डीडीहाट में दरकी पहाड़ी, मकान व गोशाला ध्वस्त, महिला की मौत; एक गाय और एक बकरी की भी जान गई
विदा होते-होते मानसून रौद्र रूप दिखाने लगा है। मूसलाधार बारिश के दौरान डीडीहाट में पहाड़ी दरकने से मकान और गोशाला ध्वस्त हो गई। मलबे में दबने से एक महिला, गाय और एक बकरी की मौत हो गई। जेसीबी मशीन से मलबा हटाने के बाद महिला का शव निकाला जा सका। मलबा हटाने के बाद गोशाला में दो बकरियां जीवित मिलीं। आपदा की स्थिति को देखते हुए नगर पालिका क्षेत्र से 20-25 परिवारों को जबकि ग्रामीण क्षेत्र में करीब सात परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। क्षेत्र में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से मंगलवार सुबह डीडीहाट के पोस्ट ऑफिस वार्ड के भनड़ा रोड स्थित नयी बस्ती में पहाड़ी दरक गई। कई टन मलबा गिरने से मंजू देवी (50) पत्नी स्व. जगदीश सिंह गैड़ा का मकान और गोशाला दब गई। जिस समय यह घटना हुई मंजू देवी गोशाला में गई हुई थीं। घटना से अफरातफरी मच गई। लोगों की सूचना पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसएसबी, आईटीबीपी और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बचाव टीम ने जेसीबी मशन की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू किया। डीएम विनोद गोस्वामी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू के लिए जरूरी निर्देश दिए। दोपहर करीब 12 बजे मंजू देवी का शव मलबे से निकाला जा सका। मलबे में दबने से एक गाय और एक बकरी की भी मौत हो गई थी। रेस्क्यू के दौरान दो बकरियां जीवित मिलीं। इस दौरान पालिकाध्यक्ष गिरीश चुफाल, एसडीएम डीडीहाट खुशबू पांडे, तहसीलदार पिंकी आर्या आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।