{"_id":"6928053d7e96c5a2c0052f45","slug":"video-flights-to-begin-on-the-pithoragarh-dehradun-route-in-the-new-year-2025-11-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"पिथौरागढ़-देहरादून रूट पर नए साल में उड़ान भरेगा विमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पिथौरागढ़-देहरादून रूट पर नए साल में उड़ान भरेगा विमान
देहरादून रूट पर फिर से विमान सेवा संचालित करने के लिए नई तारीख मिली है। भाजपा के मुताबिक अब इस रूट पर 42 सीटर विमान उड़ान भरेगा लेकिन इसके लिए सीमांत के लोगों को नए साल का इंतजार करना होगा। अब इस रूट पर स्पाइस होप कंपनी विमान का संचालन करेगी इसके टेंडर हो चुके हैं। पिथौरागढ़-देहरादून रूट पर संचालित विमान सेवा तीन महीने पूर्व अचानक बंद कर दी गई थी जिसे लेकर सवाल उठने शुरू हो गए। इस रूट पर विमान सेवा के बंद होने से सीमांत जिले के लोग भी निराश हुए। तब प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही भाजपा नेताओं ने जल्द विमान सेवा शुरू होने के दावे किए थे जो अब तक हवाई साबित हुए हैं। फिर से इस सेवा के संचालन को लेकर नई तारीख मिली है। दायित्वधारी गणेश भंडारी ने बुधवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि नए साल से हर हाल में इस रूट पर विमान उड़ान भरेगा। हवाई सेवा संचालित करने के लिए टेंडर हो गए हैं। स्पाइस जेट की बी कंपनी स्पाइस होप हवाई सेवा का संचालन करेगी। लाइसेंस के लिए कंपनी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में आवेदन किया है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कंपनी के साथ ही उड्डयन सचिव और अपर सचिव को हवाई सेवा शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार को डीएम आशीष कुमार भटगांई से मुलाकात कर विमान सेवा संचालन को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अब सीमांत के लोगों को इस रूट पर विमान से सफर करने के लिए अधिक इंतजार नहीं करना होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।