सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Donald Trump Latest News Update Today coronavirus america was attacked nobody has ever seen anything like this

डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस पर कहा- अमेरिका पर हमला हुआ है, यह केवल फ्लू नहीं

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: Sneha Baluni Updated Thu, 23 Apr 2020 11:37 AM IST
विज्ञापन
Donald Trump Latest News Update Today coronavirus america was attacked nobody has ever seen anything like this
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो) - फोटो : PTI
विज्ञापन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को लेकर कहा है कि उनके देश पर हमला किया गया है। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हमपर हमला हुआ है। यह एक हमला है। यह किसी भी तरह से केवल फ्लू नहीं है। किसी ने भी आज तक ऐसा नहीं देखा है। आखिरी बार ऐसा 1917 में हुआ था।'

Trending Videos


ट्रंप अपने देश में सबकुछ समान्य करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यहां कोविड-19 की वजह से 47,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है जबकि आठ लाख 52 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित है। ट्रंप से जब पूछा गया कि लोगों और व्यापार की मदद के लिए प्रशासन अरब-खरब रुपये के प्रोत्साहन पैकेज दे रहा है ताकि उनकी मदद की जा सके लेकिन इससे राष्ट्रीय ऋण बढ़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन




इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, 'हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। क्या हमारे पास कोई विकल्प है? मैं हमेशा सभी चीजों को लेकर चिंतित रहता हूं। हमें इस समस्या को ठीक करना है। हमारी दुनिया में सबसे बड़ी अर्थव्यस्था थी। चीन से बेहतर, हर जगह से बेहतर। हमने इसे पिछले तीन सालों में बनाया है और एक दिन वह आता है और कहता है कि हमें सब बंद करना पड़ेगा। अब हम इसे दोबारा खोलने जा रहे हैं और हम पहले से ज्यादा मजबूत होने वाले हैं लेकिन आपको कुछ पैसा खर्च करना पड़ेगा।'

ट्रंप ने कहा कि हमने अपनी एयरलाइंस को बचाया है। हमने कई कंपनियों को बचाया है। वे कंपनियां जिनका पिछले दो महीने में काफी अच्छा काम चल रहा था। अब अचानक वे बाजार से बाहर हो गई हैं। उनका कहना है कि देशभर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों में लगातार कमी आ रही है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'हॉटस्पॉट में स्थिरता दिखाई दे रही है। वे सही दिशा में जा रहे हैं। बोस्टन में मामलों में गिरावट आ रही है। शिकागो में भी वायरस का असर कम हो रहा है। डेट्रायट से बुरा वक्त निकल चुका है।' इन रुझानों से पता चलता है कि वायरस से लड़ने के लिए हमारी आक्रामक रणनीति काम कर रही है और अधिक राज्य जल्द ही धीरे-धीरे और सुरक्षित रूप से फिर से खुलने की स्थिति में आ जाएंगे। यह काफी रोमांचक है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed