{"_id":"5ea0459a6584b05929161203","slug":"indian-american-citizen-vivel-lal-quit-lockheed-martin-s-job-to-give-time-to-family","type":"story","status":"publish","title_hn":"परिवार के साथ समय बिताने के लिए विवेक लाल ने छोड़ी लॉकहीड मार्टिन की नौकरी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
परिवार के साथ समय बिताने के लिए विवेक लाल ने छोड़ी लॉकहीड मार्टिन की नौकरी
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: श्रीधर मिश्रा
Updated Wed, 22 Apr 2020 06:54 PM IST
विज्ञापन
विवेक लाल ने लॉकहीड मार्टिन की नौकरी छोड़ी
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
एरोनॉटिक्स और डिफेंस रक्षा उद्योग क्षेत्र के विशेषज्ञ विवेक लाल ने रक्षा कंपनी लॉकहीड मार्टिन की नौकरी छोड़ने का फैसला लिया है। यह कदम उन्होंने अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए उठाया है।
Trending Videos
भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक विवेक लाल ने भारत और अमेरिका के बीच हुए कई अहम रक्षा सौदों में बड़ी भूमिका निभाई है। मौजूदा समय में विवेक लाल लॉकहीड मार्टिन में विमानिकी रणनीति और कारोबार के वाइस प्रेसिडेंट पद पर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
लॉकहीड मार्टिन कंपनी ने भी मंगलवार को इस बात की पुष्टि कर दी है कि लाल उसकी सेवा छोड़ रहे हैं।
लॉकहीड मार्टिन के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम लॉकहीड मार्टिन का प्रतिनिधित्व करने और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ की प्रतिबद्धता मजबूत बनाने के लिए डॉ विवेक लाल का आभार व्यक्त करना चाहते हैं। हम उनके नेतृत्व और टीम में दिए गए उनके योगदान के लिए उनका धन्यवाद करते हैं और उनके परिवार को शुभकामनाएं देते हैं।’’