सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   top fighter jet military secret leaked in online game war thunder investigation starts

Gaming: ऑनलाइन गेम के दौरान फाइटर जेट की खुफिया जानकारी लीक, गुस्से में गेमर ने कर दी बड़ी गलती

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Thu, 26 Dec 2024 09:05 AM IST
सार

यूरोफाइटर टाइफून एक ट्विन-इंजन, सुपरसोनिक, मल्टी-रोल फाइटर जेट है। इसका मुख्यालय जर्मनी में है और इसे यूके, जर्मनी, इटली और स्पेन और उनकी प्रमुख एयरोस्पेस और रक्षा कंपनियों एयरबस, बीएई सिस्टम्स और लियोनार्डो ने मिलकर बनाया है।

विज्ञापन
top fighter jet military secret leaked in online game war thunder investigation starts
यूरोफाइटर जेट - फोटो : एक्स/यूरोफाइटर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गेमिंग में खूब प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है, लेकिन कभी कभी ये प्रतिस्पर्धा ही परेशानी का कारण बन सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ एक ऑनलाइन गेम के दौरान जब एक गेमर ने सेना की खुफिया जानकारी लीक कर दी। गुस्से में की गई, यह हरकत गेमर को भारी पड़ गई और अब इसकी जांच शुरू हो गई है। सेना ने भी इसकी जांच शुरू कर दी है कि ये खुफिया दस्तावेज लीक कैसे हुए?
Trending Videos


क्या है मामला
दरअसल लोकप्रिय ऑनलाइन गमे वॉर थंडर खेलते समय खिलाड़ी यूरोपीय लड़ाकू जेट यूरोफाइटर टाइफून की क्षमताओं पर चर्चा कर रहे थे। चर्चा यूरोफाइटर टाइफून के रडार सिस्टम की स्कैनिंग क्षमताओं पर बात हो रही थी। ये चर्चा बहस में बदल गई। इस बहस के दौरान ही एक खिलाड़ी इतना जोश और गुस्से में आ गया कि उसने अपनी बात को सही साबित करने के लिए लड़ाकू विमान से जुड़े खुफिया सैन्य दस्तावेज को ऑनलाइन पोस्ट कर दिया। सैन्य दस्तावेज पोस्ट करने से शायद उस खिलाड़ी की बात सही साबित हो गई, लेकिन वह अपने इस कदम से बड़ी परेशानी में फंस गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जैसे ही इटली के रक्षा मंत्रालय को इस लीक की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। तुरंत खुफिया दस्तावेजों को गेमिंग प्लेटफॉर्म से हटवाया गया। लीक की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दस्तावेज लीक करने वाला गेमर कोई सैन्यकर्मी है या कोई अधिकारी है, जिसके पास खुफिया जानकारी उपलब्ध है। लीक के बाद खिलाड़ी के प्रोफाइल को तत्काल प्रभाव से गेम से निलंबित कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दस्तावेज लीक करने के दौरान गेम के सिस्टम ने खिलाड़ी को चेतावनी भी दी थी, लेकिन खिलाड़ी ने उस अलर्ट को अनदेखा किया। 

बेहद आधुनिक माना जाता है यूरोफाइटर टाइफून
यूरोफाइटर टाइफून एक ट्विन-इंजन, सुपरसोनिक, मल्टी-रोल फाइटर जेट है। इसका मुख्यालय जर्मनी में है और इसे यूके, जर्मनी, इटली और स्पेन और उनकी प्रमुख एयरोस्पेस और रक्षा कंपनियों एयरबस, बीएई सिस्टम्स और लियोनार्डो ने मिलकर बनाया है। इतालवी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि सैन्य खुफिया दस्तावेजों के खुलासे को हम बेहद गंभीरता से ले रहे हैं। घटना की समीक्षा की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसका प्रावधान किया जाएगा। 

वॉर थंडर
वॉर थंडर एक ऑनलाइन, फ्री-टू-प्ले, रियल-टाइम, मल्टी-प्लेयर कॉम्बैट और रणनीतिक गेम है। इस गेम में वास्तविक सैन्य प्लेटफ़ॉर्म और वाहनों के एनिमेटेड संस्करणों का उपयोग करता है। इसे 2013 में गैजिन एंटरटेनमेंट द्वारा विकसित किया गया था। इसका मुख्यालय बुडापेस्ट, हंगरी में है। कंपनी की स्थापना 2002 में एंटोन और किरिल युडिंटसेव द्वारा रूस में की गई थी। कंपनी 2015 में बुडापेस्ट चली गई। बीते वर्षों में यह गेम बहुत विकसित हुआ है। यह गेम Microsoft Windows, macOS, Linux, PlayStation 4 और इसके बाद के संस्करण, Xbox One और इसके बाद के संस्करण, Xbox Series X/S, Oculus और Vive प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed