Turkey: तुर्की ने इंस्टाग्राम को ब्लॉक किया, इस्माइल हानिया के लिए शोक संदेश पोस्ट करने से रोकने का आरोप
तुर्की ने इंस्टाग्राम को बिना किसी कारण बताए शुक्रवार को ब्लॉक कर दिया। तुर्की में उपयोगकर्ताओं ने एक्स प्लेटफॉर्म पर शिकायत की थी कि वे अपने इंस्टाग्राम फीड को रीफ्रेश नहीं कर पा रहे हैं।
विस्तार
तुर्की ने बिना कारण बताए इंस्टाग्राम को ब्लॉक कर दिया है। तुर्की के राष्ट्रीय संचार प्राधिकरण ने बिना किसी स्पष्टीकरण के बताया कि अमेरिकी कंपनी के खिलाफ सेंसरशिप के आरोपों के बाद यह फैसला लिया गया है।
बीटीके संचार प्राधिकरण ने अपनी वेबसाइट पर बिना कोई कारण बताए एक पोस्ट में लिखा, "instagram.com को 02/08/2024 की तारीख को ब्लॉक किया गया है।’’
तुर्की में उपयोगकर्ताओं ने एक्स प्लेटफ़ॉर्म पर शिकायत की थी कि वे अपने इंस्टाग्राम फीड को रीफ्रेश नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा तुर्की के राष्ट्रपति पद के संचार निदेशक फहार्टिन अल्टुन ने बुधवार को मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम पर हमला बोलते हुए कहा था, "लोगों को यहां शहीद हानिया के लिए शोक संदेश प्रकाशित करने से रोका जा रहा है।’’
इसके पहले भी तुर्की में सोशल मीडिया साइटों को ब्लॉक किया जा चुका है
यह पहली बार नहीं है कि तुर्की अधिकारियों ने सोशल मीडिया साइट तक पहुंच को अवरुद्ध कर दिया है। इसके पहले राष्ट्रपति और आतंकवाद के बीच संबंधों को लेकर लिखे दो लेखों के कारण विकिपीडिया को अप्रैल 2017 से जनवरी 2020 के बीच ब्लॉक किया गया था।
तुर्की दूतावास में झंडा झुकाने पर भड़का इस्राइल
हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या के बाद तेल अवीव में तुर्की दूतावास में तुर्की का झंडा आधा झुकाया था। जिसके बाद इस्राइल के विदेश मंत्री, इस्राइल काट्ज ने कहा है कि उन्होंने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे इस्राइल में तुर्की के उप राजदूत को बुलाकर कड़ी फटकार लगाएं।
हानिया की तेहरान में हुई थी हत्या
हमास के चीफ इस्माइल हानिया की बुधवार को तेहरान में हत्या कर दी गई। यह हत्या किसने की है, इसे लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी ने न तो कोई जिम्मेदारी ली है, और न ही कोई बयान आया है। लेकिन माना यही जा रहा है कि जिस तरीके से मोसाद ने इस्माइल हानिया को मारने की कसम खाई थी, वह पूरी हो गई है। हमास के चीफ स्माइल हानिया की मौत से 94 दिन पहले उसके तीन बेटे और चार पोतों को फिलीस्तीन के भीतर ही मार दिया गया था। उसी के बाद से तय हो गया था कि हमास चीफ स्माइल हानिया की भी हत्या होगी।