जल्द लॉन्च हो सकती है मारुति Vitara Brezza फेसलिफ्ट, जानें क्या होंगे बदलाव
मारुति की सबसे ज्यादा बिकनी वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा जल्द ही नए अवतार में नजर आएगी। मारुति कॉम्पैैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा का फेसलिफ्ट जल्द ही लॉन्च कर सकती है। नई ब्रेजा कुछ बदलावों और नए इंजन के साथ जल्द ही लॉन्च हो सकती है।
हुड पर एयर इनटेक स्कूप मिलेगा
न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक नई विटारा ब्रेजा के फ्रंट और रिअर में बदलाव हो सकते हैं। नए अपडेट्स में फ्रंट बंपर में नई ग्रिल, नया रिअर बंपर और नई टेल लाइट्स मिल सकती हैं। इसके अलावा नए बदलावों में एलईडी प्रोजेक्टर लैंप्स, हुड पर एयर इनटेक स्कूप भी मिलेगा।
5 हजार यूनिट्स बन कर तैयार
विटारा ब्रेजा के इंटीरियर की बात करें, तो इसमें नया फैब्रिक अपहोलस्ट्री मिलेगा। साथ ही, स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा। खबरों के मुताबिक मारुति की फैक्ट्री में नई विटारा ब्रेजा की 5 हजार यूनिट्स बन कर तैयार हैं।
मिलेगा 1.5 लीटर का E15A DDiS 225 डीजल इंजन
साथ ही, खबरें हैं कि मारुति विटारा ब्रेजा में नया इन-हाउस इंजन लगा मिल सकता है। मारुति ने 1.5 लीटर का E15A DDiS 225 डीजल इंजन डेवलेप किया है, जो 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। फिलहाल ब्रेजा में फिएट का बनाया हुआ 1.3 लीटर का मल्टीजेट DDiS 200 डीजल इंजन मिलता है, जो 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है।
मार्च 2016 में लॉन्च हुई थी
मारुति ने विटारा ब्रेजा को मार्च 2016 में लॉन्च किया था, पिछले 6 माह में हर माह 12 हजार यूनिट ब्रेजा की बिकती हैं। अपडेट के नाम पर 2018 में ब्रेजा में ओरेंज रंग और एएमटी वर्जन लॉन्च किया गया था।