{"_id":"5ff406948ebc3e41a0707156","slug":"audi-a4-2021-launched-in-india-at-starting-price-of-rs-42-34-lakh","type":"story","status":"publish","title_hn":"धांसू फीचर्स के साथ Audi A4 2021 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 42.34 लाख रुपये से शुरू","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
धांसू फीचर्स के साथ Audi A4 2021 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 42.34 लाख रुपये से शुरू
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्रीधर मिश्रा
Updated Tue, 05 Jan 2021 12:16 PM IST
विज्ञापन
Audi A4
- फोटो : Audi India
विज्ञापन
ऑडी इंडिया (Audi India) ने आधिकारिक रुप से अपनी A4 2021 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स शोरूम 42.34 लाख रुपये रखी है। अपडेट Audi A4 में कई बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा पहले के मुकाबले इसमें कई नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।
Trending Videos
इसमें 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला टर्बो इंजन दिया गया है, जो 187 bhp की मैक्सिमम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 7-स्पीड का S-Tronic गियरबॉक्स दिया है। यह इंजन 1.4-लीटर यूनिट की जगह लेगा। कंपनी के दावे के मुताबिक अब इस कार में पहले की तुलना में ज्यादा माइलेज मिलेगा। इसके अलावा यह भी दावा किया गया है कि यह कार मात्र 7.3 सेकेंड्स में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेगी। इसमें 241 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगा। इंजन के अलावा भी इस कार में कई बड़े बदलाव किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन