{"_id":"5bbee523867a5528304c9ecf","slug":"datsun-go-and-datsun-go-plus-launched-in-india-know-the-details-about-the-cars","type":"story","status":"publish","title_hn":"Datsun Goऔर Datsun go+ लांच, कीमत आम आदमी के बजट में महज 3.29 लाख रुपये","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Datsun Goऔर Datsun go+ लांच, कीमत आम आदमी के बजट में महज 3.29 लाख रुपये
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Updated Thu, 11 Oct 2018 11:22 AM IST
विज्ञापन
datsun go facelift
विज्ञापन
डैटसन ने अपनी दो हैचबैक कार डैटसन गो और डैटसन गो प्लस के फेसलिफ्ट वर्जन बाजार में पेश कर दिए हैं। लांच हुई दोनों ही कारों के अपडेटेड वर्जन में एक्सटीरियर और इंटीरियर में कंपनी ने बड़ा बदलाव किए है। फेसलिफ्ट डैटसन गो और फेसलिफ्ट गो प्लस दोनों को कंपनी ने बाजार में पांच वेरियंट में उपलब्ध कराया है। आइए, आपको बताते हैं कि कार में क्या आपको पहले से कुछ खास और अलग देखने को मिलेगा।
Trending Videos
एक्सटीरियर
नए हेडलैम्प
इंटीग्रेटेड डेटाइम-रनिंग एलईडी से लैस बंपर
14-इंच अलॉय वील्ज
रियर पार्किंग सेंसर रियर वाशर/वाइपर
इंटीरियर
नए डिजाइन के सेंट्रल वेंट्स के साथ डैशबोर्ड
टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
रिवाइज्ड एनालॉग टेकोमीटर
7-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम
इलेक्ट्रिक मिरर अजस्ट
इसके अलावा कंपनी ने कार में सुरक्षा के लिहाज से ड्राइवर एयरबैग और एबीएस दोनों कारों में अपडेट किया है। जबकी इसके टॉप वेरियंट में पैसेंजर साइड एयरबैग की भी सुविधा दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंजन
दोनों ही कारों में कंपनी ने पहले वाला 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 68 एचपी की पावर जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
कीमत
फेसलिफ्ट डैटसन गो की कीमत महज 3.29 लाख रुपये से शुरू होती है। जो कि इसके D वेरियंट की है। बात करें फेसलिफ्ट गो प्लस की तो इसकी शुरूआती कीमत 3.83 लाख रुपये है।