सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   datsun is coming with new go and go plus facelift models on 9th october,know price and features

9 अक्टूबर को डैटसन ला रही है अपनी इन दोनों कारों के नए मॉडल, जानें लांच से पहले कीमत और फीचर्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Updated Thu, 04 Oct 2018 07:18 PM IST
विज्ञापन
datsun is coming with new go and go plus facelift models on 9th october,know price and features
datsun go facelift
विज्ञापन

आज से चार दिन बाद डैटसन अपनी दो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार गो और गो+ के नए मॉडल को मार्केट में उतारेगा। फिलहाल इन दोनों ही मॉडल की लांच होने से पहले कुछ जानकारी हम आपको बता रहें हैं। जो कंपनी ने इन कारों में अपडेट की है। 

Trending Videos


डैटसन गो और गो+ फीचर्स

डैटसन गो और गो+ के फेसलिफ्ट मॉडल्स में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा जो कि स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।  इसके अलावा इसमें गूगल मैप नेविगेशन और वॉयस रिकग्निशन, मल्टी-फंक्शन डिस्प्ले के साथ नया स्पोर्टी इंस्ट्रूमेंट क्ल्सटर और एंटी-फैटिज फ्रंट सीट लगे हैं। नई कार में एसी वेंट्स को भी दोबारा से डिजाइन किया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इन दोनों ही कारों में कंपनी ने सेफ्टी का खास ख्याल रखा है। स्टैंडर्ड सेफ्टी के तौर पर इनमें डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर सीट बेल्ट रिमांडर और फॉल-मी हेडलैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

datsun is coming with new go and go plus facelift models on 9th october,know price and features
go plus facelift
डैटसन गो और गो+ फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर को कंपनी ने नए डिजाइन के ग्रिल, आगे और पीछे नए बंपर, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और बेहतरीन 14-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील से लैस किया है। देखा जाए तो, नया मॉडल पुराने के मुकाबले एकदम अलग होगा।

इंजन
कार में एचआर12डीइ HR12DE 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन 68 बीएचपी का पावर और 104एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। 

कीमत
कंपनी की तरफ से अभी तक इस कार की कीमत का कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन अंदाजन इस कार की कीमत में 25 से 30 हजार रुपये तक बढ़ाये जा सकते हैं। 





 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed