सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   Dealership, Discount, 2016 Car Model, new car, buying new car,

शोरूम में खड़ी कारों पर भी पा सकते हैं 2 लाख तक की छूट, करना होगा ये एक काम

मनोज कुमार/अमर उजाला, नोएडा Updated Tue, 12 Dec 2017 04:01 PM IST
विज्ञापन
Dealership, Discount, 2016 Car Model, new car, buying new car,
buying used cars in india
विज्ञापन
चार पहिया वाहनों की ख्वाहिश रखने वालों का ध्यान रखते हुए कार कंपनियों की ओर से कई ऑफर दिए जा रहे हैं। इसके तहत कारों की कीमत पर 2 लाख रुपए तक की छूट मिल सकती है। यह उन कारों पर ऑफर है, जो एक से दो साल पुरानी हैं। कंपनियों की ओर से ऐसी कारों पर दो लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है, जबकि यह कारें पूरी तरह नई हैं।
Trending Videos


पढ़ें: भारत आई Tesla की पहली इलेक्ट्रिक कार, एक चार्जिंग में चलेगी 470 km
विज्ञापन
विज्ञापन


कंपनी अधिकारियों की मानें तो हर साल दिसंबर में कंपनियां अपनी पुरानी कारों (उसी साल निर्मित) को बेचने का भरपूर प्रयास करती हैं, मगर कई बार शोरूम में इस तरह की कारें बिक नहीं पाती हैं। कई बार ग्राहक द्वारा कार की बुकिंग करा दी जाती है और किन्हीं कारणों से वह खरीद नहीं पाते हैं, तो इन हालात में कार खड़ी रह जाती हैं। ऐसी कारों को बेचने का प्रयास किया जाता है। जब जनवरी से नए मॉडल की कार आ जाती हैं, तो लोग उसी को लेना चाहते हैं। इन कारणों से पुरानी कारें शोरूम में रह जाती हैं और उन पर बड़ा ऑफर दे दिया जाता है।

सेकेंड हैंड कारों का मेला
कई कंपनियों ने सेकेंड हैंड कार बाजार को भी लोगों के लिए इस बार पेश किया है। एक्सचेंज में आई कारों को डेंट-पेंट कराकर उनका मेला लगाया जा रहा है, जो एक लाख रुपये से शुरू होकर 5 लाख रुपये तक की हैं। कार कंपनियों की ओर से दिसंबर में मेला लगाकर लोगों को आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। 2017 की निर्मित कारों पर भी कंपनियां ग्राहकों को अच्छी छूट रही हैं। इन पर एक लाख रुपये तक की छूट है।

सतीश नागर नाम के एक सेल्स मैनेजर ने कहा, "बाजार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए कार कंपनियों की ओर से भी ग्राहकों के लिए काफी छूट दी जा रही हैं। इसमें कंपनियां कई मदों में 50 हजार से एक लाख रुपये के ऑफर दे रही हैं और इस साल के मॉडल को बेचना चाहती हैं। चूंकि जनवरी मध्य से नए साल के वाहनों का निर्माण शुरू हो जाता है।"
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed