{"_id":"5ff01cf18ebc3e3b8f7cb36d","slug":"honda-cars-sales-grew-by-2-65-percent-year-on-year-in-december-2020","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Honda की कारों की भारत में 2.65 फीसदी बढ़ी बिक्री, जानें दिसंबर में कितने ग्राहकों ने खरीदा","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Honda की कारों की भारत में 2.65 फीसदी बढ़ी बिक्री, जानें दिसंबर में कितने ग्राहकों ने खरीदा
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्रीधर मिश्रा
Updated Sat, 02 Jan 2021 12:42 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने दिसंबर 2020 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। बिक्री के मामले में कंपनी के लिए साल का आखिरी महीना शानदार रहा, जहां पिछले साल की तुलना में होंडा की बिक्री में 2.65 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। होंडा ने दिसंबर 2020 में कुल 8,638 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि, दिसंबर 2019 में कंपनी ने कुल 8,412 यूनिट्स की बिक्री की थी। दिसंबर 2020 में होंडा ने कुल 713 यूनिट्स का भारत से बाहर निर्यात किया।
Trending Videos
साल दर साल बिक्री में भले ही होंडा की बिक्री बढ़ी है, लेकिन नवंबर महीने से तुलना की जाए तो दिसंबर महीने में कंपनी की बिक्री 14.5 फीसदी घटी है। बता दें कि नवंबर 2020 में होंडा के कुल 9,990 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले होंडा ने भारत में Civic और CR-V का प्रोडक्शन बंद कर दिया। अब कंपनी भारत में केवल चार मॉडल्स पर ही फोकस करेगी। दरअसल जापान की दिग्गज कार निर्माता ने ग्रेटर नोएडा में अपने प्रोडक्शन यूनिट को दिसंबर महीने में बंद कर दिया। होंडा के ग्रेटर नोएडा यूनिट में Honda City, Civic और CR-V जैसी कारें बनाई जाती थीं। अब होंडा के सभी कारों का प्रोडक्शन कंपनी के राजस्थान के तापुकारा प्लांट में हो रहा है। भारतीय बाजार में होंडा अब केवल City, WR-V, Amaze और Jazz जैसी कारों की ही बिक्री करेगी।
Honda Civic को कंपनी ने साल 2006 में लॉन्च किया था। वहीं, CR-V को कंपनी ने साल 2003 में लॉन्च किया था। लेकिन कंपनी की बिक्री में इन कारों का शेयर केवल 3 से 4 फीसदी ही था। हालांकि, इन कारों के जरिए होंडा ने भारतीय बाजार में प्रीमियम कार निर्माता की पहचान बनाई।
Honda Civic को कंपनी ने साल 2006 में लॉन्च किया था। वहीं, CR-V को कंपनी ने साल 2003 में लॉन्च किया था। लेकिन कंपनी की बिक्री में इन कारों का शेयर केवल 3 से 4 फीसदी ही था। हालांकि, इन कारों के जरिए होंडा ने भारतीय बाजार में प्रीमियम कार निर्माता की पहचान बनाई।