भारतीय सेना भी करेगी इलेक्ट्रिक कारों की सवारी, बेड़े में शामिल हुईं कई कारें
केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के लिए तमाम योजनाएं बना रही हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय, पर्यावरण मंत्रालय, ऊर्जा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, संसद भवन, राष्ट्रपति भवन और वित्त मंत्रालय के बाद भारतीय सेना ने भी ग्रीन कारों के इस्तेमाल में दिलचस्पी दिखाई है। भारतीय सेना ने अपने अधिकारियों को इलेक्ट्रिक कारों को इस्तेमाल करने के लिए कहा है।
पर्यावरण दिवस पर किया था एलान
भारतीय सेना ने ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए अपनी फ्लीट में ई-कारों को शामिल किया है। इसके लिए सेना ने पावर मिनिस्ट्री के तहत आने वाले एनर्जी एफिशिअंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) से साझेदारी की है। हालांकि सेना ने इलेक्ट्रिक कारों के इस्तेमाल का एलान पर्यावरण दिवस पर ही कर दिया था।
10 इलेक्ट्रिक कारें बेड़े में शामिल
वहीं गुरुवार को भारतीय सेना में क्वॉर्टर मास्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल गोपाल आर ने भारतीय सेना के पहले 10 इलेक्ट्रिक कारों के बेड़े को सेना में शामिल किया। साथ ही सेना जल्द ही और इलेक्ट्रिक कारों को अपने बेड़े में शामिल करेगी। गौरतलब है कि सरकार को इलेक्ट्रिक वाहन मुहैया कराने वाली कंपनी ईईएसएल ने सितंबर 2017 में 10 हजार इलेक्ट्रिक कारों का ऑर्डर दिया था, जिसमें से अभी तक 1,000 कारें ही मिल पाई हैं।
पर्यावरण मंत्रालय ने भी लीज पर ली थी कारें
इससे पहले केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने प्रदूषण कम करने की दिशा में कदम उठाते हुए मंत्रालय के अधिकारियों के लिए इलेक्ट्रिक कारें इस्तेमाल करने का फैसला किया था। मंत्रालय ने पांच महिंद्रा वैरिटो इलेक्ट्रिक कारें लीज पर ली थीं।
पीएमओ में सबसे ज्यादा चार्जिंग स्टेशन
दिल्ली-एनसीआर में आम जनता के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए 20 चार्जिंग स्टेशंस हैं। वहीं सरकारी गाड़ियां को चार्ज करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में सबसे ज्यादा 15 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन हैं, इसके बाद नीति आयोग और वित्त मंत्रालय का नंबर है, यहां पर 10 चार्जिंग स्टेशंस हैं। वहीं संसद भवन में सात, ऊर्जा मंत्रालय में पांच, पर्यावरण मंत्रालय में पांच, राष्ट्रपति भवन में चार, विदेश मंत्रालय में 3 और दिल्ली स्थित गुजरात भवन में दो चार्जिंग स्टेशन हैं।