सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   Indian Army will use Mahindra Verito Electric cars to Fight Pollution

भारतीय सेना भी करेगी इलेक्ट्रिक कारों की सवारी, बेड़े में शामिल हुईं कई कारें

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Published by: Harendra Chaudhary Updated Fri, 02 Aug 2019 06:55 PM IST
विज्ञापन
Indian Army will use Mahindra Verito Electric cars to Fight Pollution
Electric Cars Indian Army - फोटो : Indian Army
विज्ञापन

केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के लिए तमाम योजनाएं बना रही हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय, पर्यावरण मंत्रालय, ऊर्जा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, संसद भवन, राष्ट्रपति भवन और वित्त मंत्रालय के बाद भारतीय सेना ने भी ग्रीन कारों के इस्तेमाल में दिलचस्पी दिखाई है। भारतीय सेना ने अपने अधिकारियों को इलेक्ट्रिक कारों को इस्तेमाल करने के लिए कहा है।

Trending Videos

पर्यावरण दिवस पर किया था एलान

भारतीय सेना ने ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए अपनी फ्लीट में ई-कारों को शामिल किया है। इसके लिए सेना ने पावर मिनिस्ट्री के तहत आने वाले एनर्जी एफिशिअंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) से साझेदारी की है। हालांकि सेना ने इलेक्ट्रिक कारों के इस्तेमाल का एलान पर्यावरण दिवस पर ही कर दिया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

10 इलेक्ट्रिक कारें बेड़े में शामिल

वहीं गुरुवार को भारतीय सेना में क्वॉर्टर मास्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल गोपाल आर ने भारतीय सेना के पहले 10 इलेक्ट्रिक कारों के बेड़े को सेना में शामिल किया। साथ ही सेना जल्द ही और इलेक्ट्रिक कारों को अपने बेड़े में शामिल करेगी। गौरतलब है कि सरकार को इलेक्ट्रिक वाहन मुहैया कराने वाली कंपनी ईईएसएल ने सितंबर 2017 में 10 हजार इलेक्ट्रिक कारों का ऑर्डर दिया था, जिसमें से अभी तक 1,000 कारें ही मिल पाई हैं।  

पर्यावरण मंत्रालय ने भी लीज पर ली थी कारें

इससे पहले केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने प्रदूषण कम करने की दिशा में कदम उठाते हुए मंत्रालय के अधिकारियों के लिए इलेक्ट्रिक कारें इस्तेमाल करने का फैसला किया था। मंत्रालय ने पांच महिंद्रा वैरिटो इलेक्ट्रिक कारें लीज पर ली थीं।

पीएमओ में सबसे ज्यादा चार्जिंग स्टेशन

दिल्ली-एनसीआर में आम जनता के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए 20 चार्जिंग स्टेशंस हैं। वहीं सरकारी गाड़ियां को चार्ज करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में सबसे ज्यादा 15 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन हैं, इसके बाद नीति आयोग और वित्त मंत्रालय का नंबर है, यहां पर 10 चार्जिंग स्टेशंस हैं। वहीं संसद भवन में सात, ऊर्जा मंत्रालय में पांच, पर्यावरण मंत्रालय में पांच, राष्ट्रपति भवन में चार, विदेश मंत्रालय में 3 और दिल्ली स्थित गुजरात भवन में दो चार्जिंग स्टेशन हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed